Ticker

6/recent/ticker-posts

पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आऊटरीच प्रोग्राम के तहत 3 गांवों में शिविर आयोजित

 पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आऊटरीच प्रोग्राम के तहत 3 गांवों में शिविर आयोजित




उज्जैन 23 अक्टूबर। खाचरौद तहसील विधिक सेवा समिति के जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एके सक्सेना ने जानकारी दी कि शनिवार को ग्राम सेदरी, घिनौदा और कंचनखेड़ी में पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आऊटरीच प्रोग्राम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।


ग्राम सेदरी में आयोजित शिविर में श्री सक्सेना, पैनल लॉयर श्री सादीक शाह, पीएलवी श्री सावनसिंह पंवार ने आमजनों के अधिकार और कर्त्तव्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। उक्त शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री गिरीश कुमार शर्मा, अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती पूजासिंह मौर्य मौजूद थे।


ग्राम घिनौदा में आयोजित शिविर में श्री गिरीश शर्मा, पैनल लॉयर श्री प्रमोद देवड़ा और पीएलवी श्री श्रेयांश जैन ने लोक अदालत के सम्बन्ध में जानकारी दी। लोक अदालत में होने वाले प्रकरणों के निराकरण और लाभ के बारे में तथा साइबर क्राइम के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया। उक्त शिविर में श्री एके सक्सेना और श्रीमती पूजासिंह मौर्य मौजूद थे।


ग्राम कंचनखेड़ी में आयोजित शिविर में श्रीमती पूजासिंह मौर्य, पैनल लॉयर श्री कैलाश खमोरिया, पीएलवी श्री मुकेश भीलवाड़ा और श्री गिरिराज राठौर ने महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों, बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों और उनके अधिकारों तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उक्त शिविर में श्री एके सक्सेना और श्री गिरीश कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।


तहसील विधिक सेवा समिति खाचरौद के पीएलवी श्री श्रेयांश जैन, श्री सावनसिंह पंवार और श्री मुकेश भीलवाड़ा ने ग्राम सेदरी में घर-घर जाकर विधिक जागरूकता की जानकारी दी।


क्रमांक 3253        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ