Ticker

6/recent/ticker-posts

विधि का उल्लंघन एवं देखरेख संरक्षण से वंचित किशोरो के परिवारो का जागरूकता अभियान

 विधि का उल्लंघन एवं देखरेख संरक्षण से वंचित किशोरो के परिवारो का जागरूकता अभियान




उज्जैन 23 अक्टूबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी ने जानकारी दी कि किशोर न्याय (बालको का संरक्षण) अधिनियम 2015 अंतर्गत किशोर न्याय बोर्ड उज्जैन मे विधि का उल्लघंन करने वाले बालकों के प्रकरण जिन स्थानों में अधिक दर्ज होते है, उन स्थानों तथा जिन स्थानों में देखभाल से वंचित बालक/परिवार रहते है ऐसे बालकों के माता पिता की काउंसलिंग के लिए जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन उज्जैन जिले में विभिन्न स्थानों (न्यू इंदिरा नगर, कमला नेहरू नगर, मालनवासा, बंगाली कालोनी, संजय नगर, नीमनवासा, शंकरपुर, किशनपुरा, वर्मा जी का कुआ, निजातपुरा, पटेल नगर, महावीर नगर, पीपलीनाका, उर्दुपुरा) में आयोजित किये जायेंगे।


इसी तारतम्य में विगत 22 अक्टूबर को  न्यू इंदिरा नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री लोकेन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में माता पिता अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण बच्चे गलत रास्ते पर जा रहे हैं। इसलिए माता पिता को चाहिए कि बच्चों को समय दें। बालकों से मित्रवत व्यवहार करें, जिससे कि वह सहजतापूर्वक हर बात उनसे साझा करें, समय निकालकर उनके साथ खेलें, सिनेमा देखें।


श्रीमती मृणाल भिलाला परामर्शदाता द्वारा अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को यह महसूस करवायें कि बालक की हर छोटी बडी इच्छा के बारे मे माता पिता सोचते हैं। इससे उनके बीच जुडाव रहेगा। बालक की पृथम पाठशाला उसका घर होता है, बालक को सकारात्मक वातावरण मिले तो वह अपने जीवन में उन्नति करता है। चाईल्ड लाईन से श्री नरेन्द्र सिंह सेंगर केन्द्र समन्वयक द्वारा बताया गया कि बच्चों के संबंध में कोई भी समस्या होने पर चाईल्ड लाईन हेल्पलाईन नं. 1098 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम मे विशेष किशोर पुलिस इकाई से प्रधान आरक्षक श्री मनसाराम मुजालदे, श्री गौरव मित्तल सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रीमती रेखा वासनिक सदस्य चाईल्ड लाईन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।


क्रमांक 3252        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ