Ticker

6/recent/ticker-posts

रेस्टोरेंट्स एवं ढाबों से 04 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

 रेस्टोरेंट्स एवं ढाबों से 04 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज




उज्जैन 23 अक्टूबर ।  कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा होटलों रेस्टोरेन्ट तथा अन्य प्रतिष्ठानों से बिकने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जॉच, नाप-तौल तथा रसोई गैस सिलेण्डरों एवं अन्य आवश्यक जाँच करने के लिये खाद्य, नापतौल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों का संयुक्त जॉच दल का गठन किया गया है। संयुक्त जॉच दल द्वारा शनिवार 23 अक्टूबर को फ्रीगंज क्षेत्र, उद्योगपुरी क्षेत्र व मक्सी रोड़ क्षेत्र उज्जैन में स्थित रेस्टोरेन्ट/होटलों में उपयोग किये जाने वाले गैस सिलेण्डर की जांच की गई।


जांच में मधुर डेयरी, राजकुमार होटल, साईं लड्डू बाफले रेस्टोरेंट व अन्य में व्यावसायिक सिलेण्डर से खाद्य सामग्री बनाई जाना सही पाई गई तथा गणेशपुरी आगर रोड़ स्थित माहेश्वरी बेकरी से 02 व मक्सी रोड़ स्थित सोनू रेस्टोरेंट से 02 रसोई गैस सिलेंडर,  इस प्रकार कुल 04 रसोई गैस सिलेण्डर व्यावसायिक उपयोग करते पाये जाने के कारण जप्त किये गये। सोनू रेस्टोरेंट के संचालक  मदनलाल डोडिया, माहेश्वरी बेकरी के संचालक अंकित महेश्वरी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जांच की कार्यवाही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री दिनेश यादव, श्री नागेश दायमा व श्री चन्द्रशेखर बारोड़ द्वारा की गई। जांच कार्यवाही सतत् जारी है।


क्रमांक 3250        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ