Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई

 अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई



 उज्जैन 02 नवम्बर। मंगलवार को बृहस्पति भवन में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और एडीएम श्री संतोष टैगोर द्वारा विभिन्न आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के दिशा-निर्देश दिये गये। खाचरौद निवासी अयाज अहमद पिता रईस अहमद ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें कैंसर और हृदय रोग है। अत: शासन की ओर से उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाकर उचित सहायता उपलब्ध करवाई जाये। इस पर एसडीएम खाचरौद को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


 बजरंग नगर चिमनगंज मंडी निवासी गोपाल मीणा ने आवेदन दिया कि वे मंडी में मजदूरी का काम करते हैं। उनके पुत्र ने पिछले वर्ष अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। प्रार्थी का बीते दिनों एक्सीडेंट में पैर टूट गया है और इस वजह से वे मजदूरी करने की स्थिति में नहीं हैं। अत: उन्हें शासन की योजना के अनुसार आर्थिक सहायता दिलवाई जाये। इस पर मंडी सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।


 जयसिंहपुरा निवासी मुमताज पति असलम ने आवेदन दिया कि उनके पति मजदूरी करते थे और कुछ दिनों पहले उनकी मृत्यु हो चुकी है। अत: संबल योजना के तहत उन्हें सहायक दिलवाई जाये। इस पर नगर पालिक निगम के अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


 नागझिरी निवासी शेरसिंह चौहान ने आवेदन दिया कि देवास रोड स्थित ग्राम चंदेसरा में विगत 60 सालों से लगभग 200 परिवार निवास करते हैं। अत: तेजा नगर और चंदेसरा को ग्राम आबादी घोषित किया जाये, ताकि वहां निवासरत परिवारों को लाभ मिल सके। इस पर एसडीओ ग्रामीण को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा गया।


 ग्राम खड़ोतिया तहसील बड़नगर निवासी कमलसिंह आंजना ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित शासकीय गोचर भूमि को एक अन्य स्थानीय व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया गया है। अत: उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया जाये। इस पर मामले का समय-सीमा के अन्दर निराकरण करने के निर्देश एसडीओ बड़नगर को दिये गये।


 चिन्तामन गणेश निवासी ताराबाई ने आवेदन दिया कि उनकी मृत्यु के पश्चात उनके पुत्रों द्वारा धोखाधड़ीपूर्वक उनके स्वामित्व की कृषि भूमि को बेच दिया गया है तथा उन्हें स्वयं के मालिकाना हक के मकान में ही रहने नहीं दिया जा रहा है। इस पर एसडीओ ग्रामीण को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।


 इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।


क्रमांक 3402        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ