Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने पर विक्रेता के खिलाफ होगी वैधानिक कार्यवाही

 निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने पर विक्रेता के खिलाफ होगी वैधानिक कार्यवाही



 उज्जैन 02 नवम्बर। किसानों को उचित गुणवत्ता का उचित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त हो, इसके लिये रबी सीजन में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 20 दिसम्बर तक निरन्तर चलेगा। अभियान के तहत जिला स्तरीय दल द्वारा जिले की खाचरौद, बड़नगर, महिदपुर, तराना एवं उज्जैन विकास खण्ड के उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रतिष्ठानों पर दल के द्वारा निरीक्षण कर पीओएस मशीन में उपलब्धता अनुसार उर्वरक के भौतिक रूप में उपलब्ध उर्वरक का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही उर्वरक एवं बीज के नमूने भी लिये जा रहे हैं।


 किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण दल निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश भी दे रहे हैं कि उर्वरक वितरण/विक्रय नियमानुसार पीओएस मशीन के माध्यम से उचित मूल्य पर करें और रिकार्ड संधारण व्यवस्थित किया जाये। जिले में किसी भी विकास खण्ड में उर्वरक विक्रेता के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उर्वरकों की दरें निर्धारित की गई है। इससे अधिक दर पर उर्वरक बेचने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। युरिया की दर प्रति बैग 266.50 पैसे, डीएपी 1200, पोटाश एक हजार, इफको (एनपीके, 12:32:16) 1450, इफको (एनपीके, 10:26:26) की दर 1440, 20:20:00:13 की दर 1200 रुपये, कृभको/एनएफएल (एनपीके, 12:32:16) 1470, सिंगल सुपर फास्फेट 274 और सिंगल सुपर फास्फेट 304.50 रुपये की दर निर्धारित की गई है। उक्त दरों से अधिक दर पर उर्वरक बेचने पर सम्बन्धित विक्रेताओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। अधिक दर विक्रय किये जाने पर या उर्वरक सम्बन्धी परेशानी होने पर किसान अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में जाकर व सम्बन्धित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर शिकायत कर सकते हैं। उज्जैन-घट्टिया क्षेत्र की शिकायत के लिये वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री सुबोध पाठक (9424016725), तराना क्षेत्र के लिये श्री एनएस तोमर (7999468065), खाचरौद क्षेत्र के लिये श्री केएस मालवीय (9926488215), बड़नगर क्षेत्र के लिये श्री एमसी कांग (9926504710) तथा महिदपुर क्षेत्र के लिये श्री जेएस चौहान (9826367946) पर शिकायत कर सकते हैं।


क्रमांक 3398       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ