Ticker

6/recent/ticker-posts

नापतौल विभाग द्वारा 12 प्रकरण बनाये गये

 नापतौल विभाग द्वारा 12 प्रकरण बनाये गये



    उज्जैन 02 नवम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा गठित किये गये संयुक्त जांच दल द्वारा नापतौल में अनियमितता करने वाले संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। विगत एक नवम्बर को 12 प्रकरण दर्ज किये गये। नापतौल निरीक्षक ने बताया कि उज्जैन के मेसर्स राइट चॉइस सुपर मार्ट, माकड़ोन के लक्की ट्रेडर्स, रवि किराना, पंवार किराना, सुमन किराना, दीनदयाल किराना व अग्रवाल रेस्टोरेंट नरवर के विरूद्ध पैकेट्स पर नियमानुसार घोषणा अंकित नहीं करने व नापतौल अमुद्रांकित होने के कारण माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जांच दल में निरीक्षक श्री संजय पाटणकर, श्रीमती दीपशिखा नागले एवं श्री श्याम दुबे शामिल थे।


क्रमांक 3394     एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ