Ticker

6/recent/ticker-posts

अगरबत्ती बनाएगा सेमलिया नसर

 अगरबत्ती बनाएगा सेमलिया नसर



     उज्जैन 26  फरवरी ।भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा जिले के अग्रणी बैंक - बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान - बैंक ऑफ इंडिया मक्सी रोड उज्जैन द्वारा जनपद उज्जैन के ग्राम सेमलिया नासर  में होममेड अगरबत्ती का  दस दिवसीय  प्रशिक्षण का मूल्यांकन  आज दिनाँक  25 फरवरी को आर सेटी संस्थान उज्जैन में  किया गया l इस अवसर पर  मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ इंडिया उज्जैन के उप आंचलिक प्रबंधक श्री विनय कुमार सिंह ,  बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन अंचल के कृषि एवं वित्त विभाग के मुख्य प्रबंधक श्री देवेन्द्र सिंह मौजूद  थे l


     उप आंचलिक प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उनका मार्गदर्शन किया l श्री देवेंद्र सिंह  ने पूरे मनोयोग से इस व्यवसाय को करने हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें आश्वस्त किया की आवश्यकता पड़ने पर बैंक से हर सम्भव मदद की जाएगी l  संस्थान निदेशक श्री अजय शंकर सिंह ने भी  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे    प्रतिभागियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया l


इस अवसर पर  सिमरोल ग्राम संगठन के श्री सुनील शर्मा ने प्रतिभागियों द्वारा अगरबत्ती खरीदने हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान की ,जिससे मार्केट खोजने की समस्या का निराकरण हो गया l


इन सभी प्रतिभागियों की परीक्षा बाह्य   मूल्यांकन टीम बेंगलुरु द्वारा ली गई l 


इस अवसर पर आर सेटी संस्थान के फैकल्टी सदस्य तथा कोर्स कोऑर्डिनेटर  प्रवीण सक्सेना   ने वताया कि  इन प्रशिक्षण सत्र  में कुल 35 महिलाओं ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।  इस अवसर पर संकाय सदस्य शिल्पा निगम ,कार्यालय सहायक कपिल वर्मा , संदीप जैन उपस्थित थे l*


क्रमांक 0548                                                              एचएस शर्मा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ