Ticker

6/recent/ticker-posts

1274 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, घटिया मे विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित

 1274  व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, घटिया मे विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला  आयोजित













     उज्जैन 19 अप्रैल । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ.संजय शर्मा द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि, देश आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। इसके अंतर्गत भारत शासन के निर्देशानुसार द 18 से 22 अप्रेल 2022 के बीच आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के रूप मे विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज दिनांक 19 अप्रैल  को विकासखण्ड घटिया मे विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। 


 आयोजित स्वास्थ्य मेले मे कुल 1274 हितग्राही उपस्थित हुवे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेले मे कुल 98 हितग्राहियों की डिजिटल हेल्थ आई.डी. बनाई गई व 36 हितगाहियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान किये। स्वास्थ्य मेले मे आर.बी.एस.के. (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के अन्तर्गत उपचार हेतु कुल 88 बच्चों (0 से 18 उम्र वर्ग के) को चिन्हित किया गया। 14 कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया जिनमे से 04 बच्चां को जिला चिकित्सालय उज्जैन रैफर किया गया, शेष बच्चों का आर.बी.एस.के. योजनान्तर्गत आवश्यकतानुसार उपचार किया जायेंगा। कुल 17 हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया। स्वास्थ्य मेले मे कुल 09 व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान भी किया गया।


 स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे  श्री रामलाल  मालवीय , विधायक घटिया विधानसभा क्षेत्र एवं विशेष अतिथि के रूप मे श्री विरेन्द्र सिंह दांगी एस.डी.एम., डॉ.आर.पी.पनिका संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाये उपस्थित हुवे। शुभारंभ अवसर पर डॉ.संजय शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.एस.के.सिंह स्वास्थ्य शिविर नोडल अधिकारी, डॉ.अनुज शल्या खण्ड चिकित्साधिकारी, सुश्री परविन्दर बग्गा, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


 उल्लेखनीय विकासखण्ड स्तरीय मेलों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार रोगो के लिए निवारक उपायों के साथ-साथ रोगों की शीघ्र पहचान और उपचार के लिये स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आमजन तक उपलब्ध कराई जाये। स्वास्थ्य मेलों का आयोजन विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे मे जागरूकता पैदा करने का एक शक्तिशाली माघ्यम है। 


**

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ