Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन हेतु 13432 क्विंटल मूंग आवंटित

 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन हेतु 13432 क्विंटल मूंग आवंटित



 उज्जैन 04 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में भारत सरकार के लक्ष्य से अधिक उपार्जित ग्रीष्मकालीन मूंग को मध्याह्न भोजन अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित किये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में उज्जैन जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले हेतु शासन द्वारा मूंग प्रदाय के लिये 13432.75 क्विंटल हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत आवंटित किया है। छात्र-छात्राओं को वितरित करने के लिये प्रदाय केन्द्रों से संबद्ध उचित मूल्य की दुकानों का प्रदाय करने हेतु तहसीलवार मूंग आवंटित कर दिया गया है।


 कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत उज्जैन शहरी ग्रामीण एवं घट्टिया के लिये प्राथमिक विद्यालय के 12316 विद्यार्थियों के लिये प्रतिछात्र 10 किलो मूंग आवंटित किया गया है। इसी तरह माध्यमिक विद्यालय के 9316 विद्यार्थियों के लिये 15 किलो प्रतिछात्र मूंग आवंटित किया गया है। बड़नगर के क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के 10758 एवं माध्यमिक विद्यालय के 6433, तराना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के 9464 एवं माध्यमिक विद्यालय के 6023, खाचरौद/नागदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के 14190 एवं माध्यमिक विद्यालय के 8860 तथा महिदपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के 21400 विद्यार्थियों एवं माध्यमिक विद्यालय के 13501 विद्यार्थियों के लिये मूंग आवंटित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय के प्रतिछात्र को 10 किलो एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रतिछात्र को 15 किलो मूंग आवंटित किया गया है। इस प्रकार जिले में 13432.75 क्विंटल मूंग आवंटित किया गया है। प्रदाय केन्द्रों के माध्यम से एफएक्यू मूंग के वितरण एवं पर्यवेक्षण के लिये विकास ख्ण्ड स्तरीय दल का गठन भी कर दिया गया है। दल में सम्बन्धित राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी अध्यक्ष रहेंगे और सदस्य के रूप में सम्बन्धित तहसीलों के सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सदस्य एवं समन्वयक होंगे। इसके अलावा सम्बन्धित तहसील के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र प्रभारी सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन, शाखा प्रबंधक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन एवं केन्द्र प्रभारी विपणन संघ के अधिकारी-कर्मचारी सदस्य रहेंगे।


 कलेक्टर ने उक्त गठित दल को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित विकास खण्ड/प्रदाय केन्द्रों से शासन के निर्देश अनुसार 5 अप्रैल तक एफएक्यू मूंग का उचित मूल्य दुकान/उपभोक्ता भण्डार केन्द्रों के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन-ऑफलाइन वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। शासन के निर्देश अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को मूंग का वितरण क्रमश: 10 किलो एवं 15 किलोग्राम के बैग के आधार पर किया जाना है। अत: मूंग के वितरण के समय उसी अनुपात में प्राथमिक एवं माध्यमिक के छात्रों हेतु क्रमश: 10 किलो एवं 15 किलो के बैग का वितरण भी सुनिश्चित किया जाये।


क्रमांक 0934              उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ