Ticker

6/recent/ticker-posts

खरीदी केन्द्र दिलोद्री पाटीदार वेयरहाउस कनासिया समिति प्रबंधक द्वारा अधिक तौल पर एवं महालक्ष्मी रोड लाइन देवास द्वारा परिवहन मे लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी

 खरीदी केन्द्र दिलोद्री पाटीदार वेयरहाउस कनासिया समिति प्रबंधक द्वारा अधिक तौल पर एवं महालक्ष्मी रोड लाइन देवास द्वारा परिवहन मे लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी 

  



    उज्जैन  4 अप्रैल ।रबी विपणन वर्ष 2022-23 में आज 04 अप्रैल तक 3714 किसानों से 29309 मे.टन गेहूॅ खरीदी की जा चुका  है। आज एक दिन में जिले में लगभग 11500 मैट्रिक टन गेहूं खरीदी हुई। गेहूॅ खरीदी पर आवष्यक व्यवस्थाओं एवं किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए जिला स्तर से जिला स्तरीय समिति द्वारा निरंतर उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। आज दिनांक को अपर कलेक्टर अविप्रसाद (आईएएस) एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला प्रबंधक वेयरहाउस, जिला प्रबंधक नॉन, जिला विपणन अधिकारी द्वारा खरीदी केन्द्र कायथा, खरीदी केन्द्र जवासिया कुमार का अन्नपुर्णा वेयरहाउस का औचक निरीक्षण् किया गया । जिसमें खरीदी केन्द्र पर आवष्यक तौल एवं मानक स्तर के तौल, पानी, शौचालय इत्यादि की उचित व्यवस्थाएं गोदाम संचालक अन्नपूर्णा वेयरहाउस द्वारा करना पाया गया। मौके पर केवल दो तौलकांटे चलने पर समिति प्रबंधको कायथा एवं जवासिया कुमार को अपर कलेक्टर नोडल द्वारा चार-चार तौलकांटे पृथक-पृथक तत्काल चालु करने के निर्देष दिये गये । दल द्वारा खरीदी केन्द्र शारदा वेयरहाउस ताजपुर पर औचक निरीक्षण किया गया, जहां तीन ट्रॉलिया किसानों द्वारा लाई गई थी, किसान भाईयो से अपर कलेक्टर द्वारा चर्चा की गई किसी प्रकार की उनको असुविधा नही थी वहां पर तौल निरंतर जारी था। दल द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए खरीदी केन्द्र दिलोद्री द्वारा संचालित गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र पाटीदार वेयरहाउस कनासिया नाका पर निरीक्षण किया गया , जिसमें पाया गया कि संस्था द्वारा की जा रही खरीदी में किसान भाईयों से खरीदे गये गेहूॅ के 50 किलो 400 ग्राम से51 किलो 100 ग्राम तक के वजन प्रति बोरा  किसानों से लिया जाना पाया गया , जिसमें तौल किये गये बोरो का वजन जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा रेण्डमली चेक किया गया जिसमे अधिक तौल करना पाया गया, जिस पर जिस किसान का तौल किया जा रहा कृषक मयाराम उनके तौल किये गये बोरो पर अधिक लिया गया वजन 8 किलो 600 ग्राम तौल किये गये बोरो में से किसान को वापस दिला कर दल द्वारा तौलकांटा जप्त किया गया  एवं नापतौल निरीक्षक को मौके पर जाकर विस्तृत जांच करने के निर्देष दिये गये और समिति प्रबंधक को तत्काल व्यवस्था दूरस्त करने भविष्य के लिए सचेत किया गया एवं कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया । दल द्वारा खरीदी केन्द्र कनार्दी कृषि उत्पादन संगठन मेसर्स कालीसिद्ध द्वारा संचालित खरीदी केन्द्र कनार्दी का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर किसानों के लिए बैठने छाया, पानी, किसानों के लिए   उचित व्यवस्था होनी पाई गई, मौके पर लगभग 7000 बोरियां तौल की हुई परिवहन नही होना पाई गई 28 मार्च के टोल किए गए बोरे का परिवहन नहीं होने पर घटती हुई एवं वजन करने पर 49.500 ग्राम तक वजन पाया गया । जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा तत्काल जिला प्रबंधक नॉन को पर्याप्त ट्रक वाहन लगाने हेतु निर्देष दियेे गये एवं ट्रक वाहन नहीं लगाने एवं परिवहन में लापरवाही बरतने पर मैसर्स महालक्ष्मी रोड लाइन देवास सेक्टर तराना अधिकृत परिवहन करता को समय पर परिवहन नहीं करने पर पेनल्टी लगाने जिला उपार्जन समिति द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया खरीदी संस्था तराना सालाखेडी, माकेटिंग तराना द्वारा संचालित गेहूॅ खरीदी केन्द्र एवं मॉर्केटिंग संस्था द्वारा संचालित चना खरीदी केन्द्र का दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । मानक स्तर के तौल का भी वजन कराकर निरीक्षण किया, निरीक्षण में सालाखेडी सोसायटी पर प्रायवेट वेण्डर द्वारा आवष्यक साफ-सफाई के लिए ग्रेडर एवं पंखे, छन्ना की व्यवस्था करना पाया गया । जांच दल में जिला प्रबंधक वेयरहाउस पीएस भुरिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू, जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया । गेहॅू खरीदी 10 मई तक पंजीकृत किसानों से की जावेगी। स्लॉट बुकिंग से किसानों से खरीदी की जा रही है । किसान भाई स्लॉट बुकिंग के 7 दिवस तक अपनी उपज विक्रय कर सकते है यदि स्लॉट बुकिंग में किसान भाई की तिथि में त्रुटि है तो वह अपना स्लॉट बुक डिलीट करा कर नवीन स्लॉट बुक करा सकते हैं । जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को दो दिवस में सभी खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में ट्रकवाहन लगाकर परिवहन करने हेतु निर्देष दिये गये। गेहूं खरीदी 10 मई तक की जावेगी।


***

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ