Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने कटनी से मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 का शुभारम्भ किया, उज्जैन जिले के 1 लाख से अधिक पात्र उपभोक्ताओं की 141.34 करोड़ रुपये की विद्युत बकाया राशि होगी माफ

 मुख्यमंत्री ने कटनी से मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 का शुभारम्भ किया, उज्जैन जिले के 1 लाख से अधिक पात्र उपभोक्ताओं की 141.34 करोड़ रुपये की विद्युत बकाया राशि होगी माफ







 उज्जैन 07 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को कटनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 का शुभारम्भ किया। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। उज्जैन में अरविंद नगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विवेक जोशी ने की। इस दौरान महिदपुर के विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री राजेश बोडाना एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


एमपीईबी के मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए जानकारी दी कि मप्र शासन ने कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में आम आदमी की प्रभावित हुई आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं के घरेलु विद्युत कनेक्शन पर 31 अगस्त 2020 तक की बकाया राशि की वसूली को स्थगित कर दिया था।


मप्र शासन द्वारा अब एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले सभी घरेलु उपभोक्ताओं की 31 अगस्त 2020 तक की स्थिति में बकाया मूल राशि और अधिभार की उक्तानुसार भुगतान हेतु रोकी गई राशि 'मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022' के अन्तर्गत माफ की जा रही है। जिन विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा समाधान योजना-2021 के अन्तर्गत उपरोक्त राशि के विरूद्ध भुगतान किया गया है तो उक्त राशि आगामी बिलों में समायोजित की जायेगी।


विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान जब भी संकट का समय आता है तो हर वर्ग की चिन्ता करते हैं। कोरोना संकटकाल के दौरान स्थिति काफी गंभीर थी। इस योजना के तहत उज्जैन जिले के कुल एक लाख 82 हजार 236 पात्र विद्युत उपभोक्ताओं की माह अगस्त-2020 की स्थिति में विद्युत बकाया राशि 141.34 करोड़ रुपये माफ कर दी जायेगी। इसके अन्तर्गत उज्जैन शहर के 43 हजार 459 उपभोक्ताओं के 54.28 करोड़ रुपये बकाया राशि के बिल माफ होंगे। इसमें से उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 27 हजार 685 उपभोक्ताओं की 43.17 करोड़ रुपये की राशि माफ कर दी जायेगी। पूरे प्रदेश में 6400 करोड़ रुपये की विद्युत बकाया राशि सरकार द्वारा माफ की जायेगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकार की हर योजना का लाभ पहुंचाने के लिये सदैव प्रयासरत रहते हैं। विधायक श्री जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आंकलित बिलों में विशेष सुधार करें। इस वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है। विधायक श्री जैन ने मंच से अपील की कि समस्त पात्र विद्युत उपभोक्ता अपने वितरण केन्द्र में आयोजित शिविर में आवेदन देकर मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना का लाभ लें।


विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की स्थिति को देखते हुए शासन द्वारा विद्युत बिलों में राहत योजना प्रारम्भ की गई है। जिनके लिये आर्थिक तंगी के कारण बिजली के बिल भरना परेशानी का कारण बन रहा था, उनके बिल माफ करने का फैसला सरकार ने लिया है। यह योजना गरीबों के लिये कल्याणकारी साबित होगी।


श्री विवेक जोशी ने कहा कि कोरोना का कठिन काल हम सभी ने देखा है। इतनी विकट परिस्थिति के बावजूद केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता को समय-समय पर राहत देने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने जनता के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए सभी को मुफ्त टीकाकरण किये जाने का निर्णय लिया। साथ ही मप्र सरकार द्वारा 31 अगस्त 2020 की स्थिति में पात्र घरेलु उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों को माफ किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने गरीब वर्ग की हमेशा चिन्ता की है।


श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने कहा कि यह योजना निश्चित रूप से प्रदेश की जनता के लिये कल्याणकारी और राहतभरी होगी। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण जो लोग बिल भरने में सक्षम नहीं थे, उनके बिलों को माफ कर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता के हित के लिये निर्णय लिया है।


कार्यक्रम में एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री श्री राजीव पटेल, श्री सतीश कुमरावत और श्री अशोक शर्मा मौजूद थे। अतिथियों द्वारा कटनी से प्रसारित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 का शुभारम्भ किया। इसके बाद सांकेतिक रूप से मंच के माध्यम से 25 हितग्राहियों को विद्युत बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री ऋषिवंत सिंह तोमर ने किया और आभार प्रदर्शन श्री राजीव पटेल ने किया।


क्रमांक 0970               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ