Ticker

6/recent/ticker-posts

793 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया गया

 793 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया गया





उज्जैन 07 अप्रैल। जिले की 793 उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में एवं जनप्रतिनिधियों अतिथियों के द्वारा आज अन्न उत्सव का आयोजन कर हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। राशन में नियमित राशन के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के राशन का वितरण का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यह राशन निशुल्क अप्रैल से सितंबर माह तक अतिरिक्त रूप से दिया जाएगा। उज्जैन शहर में विभिन्न स्थानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक श्री पारस जैन, श्री अशोक प्रजापति एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।


जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने बताया कि अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के छठवे चरण के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 06 माह तक (माह अप्रैल से सितम्बर, 2022 तक) 5 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न, वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव में हितग्राहियों को 06 माह तक दुगना खाद्यान्न (PMGKAY-5 किलोग्राम एवं NFSA-5 किलोग्राम प्रति सदस्य) प्राप्त होने के संबंध में भी हितग्राहियों को अवगत कराया गया।


क्रमांक 0972            एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ