Ticker

6/recent/ticker-posts

854 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, नागदा में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला

 854 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, नागदा में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला





 उज्जैन 20 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि देश आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत भारत शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 से 22 अप्रेल 2022 के बीच आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के रूप मे विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज 20 अप्रेल को नागदा, (सिविल अस्पताल नागदा वर्तमान मे बीमा अस्पताल नागदा मे संचालित) विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 854 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


 स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नागदा/खाचरौद विधानसभा क्षेत्र श्री दिलीपसिंह गुर्जर एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री सुल्तानसिंह शेखावत, श्री अशोक मालवीय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नागदा, श्री प्रकाश  जैन सांसद प्रतिनिधि, श्री पंकज मारू सलाहकार पी.सी.पी.एन.डी.टी. उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर डॉ.संजय शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री आशुतोष गोस्वामी अनुविभागीय अधिकारी नागदा, श्री पुरषोत्तम कुमार अनुभाग अधिकारी खाचरौद, डॉ.कमल सोलंकी खण्ड चिकित्साधिकारी, डॉ.भारती जोशी, डॉ.विनोद लहरी सुश्री परविन्दर बग्गा, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


 उल्लेखनीय विकासखण्ड स्तरीय मेलों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार रोगो के लिए निवारक उपायों के साथ-साथ रोगों की शीघ्र पहचान और उपचार के लिये स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आमजन तक उपलब्ध कराई जाये। स्वास्थ्य मेलों का आयोजन विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे मे जागरूकता पैदा करने का एक शक्तिशाली माघ्यम है। 


क्रमांक 1087            एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ