Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की

 कलेक्टर ने विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की



उज्जैन 12 अप्रैल। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मंगलवार को बृहस्पति भवन में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्राम रत्नाखेड़ी अंतरबाई गुजराती पति स्व.मोतीराम गुजराती ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके खेत पर जाने का रास्ता खुलवाये जाने तथा सीमांकन हेतु उन्होंने कई बार आवेदन दिया है, परन्तु आज तक पटवारी द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अत: उनकी भूमि का सीमांकन करवाकर खेत में आने-जाने का रास्ता खुलवाया जाये। इस पर नायब तहसीलदार उज्जैन को मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


पार्श्वनाथ सिटी निवासी ज्योति सिकरवार, अरूणा चावड़ा और मंजू सिसौदिया ने आवेदन देकर शिकायत की कि देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी में भवन निर्माण की अनुमति पर 14 जुलाई 2021 से अस्थाई रोक लगा रखी है। उन लोगों ने कॉलोनी में प्लाट खरीदा है तथा अधिकांश लोगों ने नामांतरण भी करवा लिया है। उन्हें 2021 में ही घर बनाना था। कुछ लोगों ने प्लाट पर ही बैंक से लोन लिया है, जिसकी किश्तें कटना भी शुरू हो गई है। साथ ही किराये के मकान में रहकर उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शिकायत की कि वर्तमान में कॉलोनी में लगभग 200 परिवार निवासरत हैं और 40 से 50 मकान निर्माणाधीन हैं। वे अब इंतजार कर रहे हैं कि भवन का नक्शा पास हो, अत: कॉलोनी में भवन निर्माण की अनुमति दिलवाई जाये। कलेक्टर ने इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


गऊघाट रेलवे कॉलोनी निवासी माया पति लोकेश वर्मा ने आवेदन दिया कि उनके पति विगत 4 अप्रैल को सीने में अचानक दर्द होने के कारण सिविल अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हुए थे। अगले दिन जब वे पति को अस्पताल में खाना देने के लिये पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके पति अस्पताल से गायब हैं तथा उनका फोन बन्द था। उनके द्वारा कोतवाली थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, परन्तु आज दिनांक तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।


मोहन नगर निवासी किशोर ने आवेदन दिया कि वे विकलांग हैं और उन्हें विगत 4-5 वर्षों से विकलांग पेंशन मिल रही थी, लेकिन कुछ समय से उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। वे जीवन यापन के लिये मलेरिया कार्यालय के पास छोटी-सी हेयर कटिंग की दुकान लगा रहे थे, परन्तु वह भी नगर निगम के द्वारा हटा दी गई है। इस वजह से उन्हें भरण-पोषण में समस्या आ रही है। इस पर नगर निगम को मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


चिमनगंज मंडी निवासी मूलचंद पिता प्रधानमल गोविंदानी ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्होंने एक भूमाफिया के विरूद्ध जनवरी-2022 में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन आज दिनांक तक पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। भूमाफिया घर में ही रहकर शहर में घूम रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।


खाचरौद निवासी शान्तिलाल पिता केशरलाल ने आवेदन दिया कि ग्राम सकतखेड़ी में स्थित एक राधाकृष्ण का मन्दिर है। उसे शासकीय रिकार्ड में रामजानकी मन्दिर के रूप में दर्ज कर दिया गया है। अत: शासकीय रिकार्ड में सुधार किया जाये। इसके अलावा मन्दिर अतिप्राचीन होकर जीर्ण-शीर्ण हालत में है। इससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इस कारण मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया जाये। इस पर एसडीओ खाचरौद को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


मोती नगर निवासी अनीता पति स्व.लखन राठौर ने आवेदन दिया कि उनके पति की एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा पिछले माह हत्या कर दी गई थी तथा घर में कमाने वाले एकमात्र उनके पति थे। पति की हत्या हो जाने के बाद उन्हें बच्चों के भरण-पोषण में काफी समस्या आ रही है, अत: उन्हें शासन के द्वारा सहायता राशि दिलवाई जाये। इस पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


क्रमांक 1002        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ