Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

 अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई



उज्जैन 26 अप्रैल। मंगलवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। इन्दौर निवासी रमेशचंद्र रघुवंशी पिता श्री दिलीपसिंह रघुवंशी ने आवेदन दिया कि उनकी खाचरौद तहसील के ग्राम चिरोला में कृषि भूमि वे बैंककर्मी होकर वर्तमान में पेंशनर हैं। उनके बड़े पुत्र द्वारा उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है। साथ ही उन्हें धमकी दी गई है तथा वे भयभीत होकर इन्दौर में निवास कर रहे हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में टीआई खाचरौद को शिकायत की थी, परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अपर कलेक्टर ने एसडीएम खाचरौद को आवेदनकर्ता का प्रकरण भरण-पोषण अधिनियम में दर्ज करने के निर्देश दिये तथा समय-सीमा में प्रकरण का निराकरण करने के लिये कहा।


गांधी गली महिदपुर निवासी अरूणसिंह परिहार पिता शंकरलाल परिहार ने आवेदन दिया कि उनकी ग्राम बड़ाई में कृषि भूमि थी तथा उन्होंने इस वर्ष इसमें गेहूं की फसल बोई थी। उनके खेत के पास बिजली की लाइन बार-बार फाल्ट होने के बावजूद कई बार मना करने पर भी जबरन जोड़ दी गई। विगत मार्च महीने में विद्युत तार फाल्ट होने के कारण उनकी कृषि भूमि में स्थित गेहूं की सम्पूर्ण फसल आग लगने से नष्ट हो गई है, जिस वजह से आवेदक को काफी नुकसान हुआ है, अत: उन्हें मुआवजा राशि दिलवाई जाये। इस पर तहसीलदार महिदपुर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


माणकपुरा उज्जैन निवासी मोहम्मद नाजीम पिता मोहम्मद सलीम ने आवेदन दिया कि विगत फरवरी माह में वे सुबह अपने रोजमर्रा के काम से जा रहे थे तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा तेज गति से वाहन चलाने के कारण उन्हें टक्कर मार दी गई, जिस वजह से उनके सिर और कंधे पर काफी चोंट आई थी। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। उनका दुर्घटना के उपरान्त जिला चिकित्सालय में इलाज चला तथा वर्तमान में वे उपचाररत हैं, परन्तु जिस व्यक्ति द्वारा उन्हें टक्कर मारी गई थी, उसके विरूद्ध आज तक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुआ है। इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


ढांचा भवन निवासी सुमित जाटवा पिता प्रहलाद जाटवा ने आवेदन दिया कि विगत 6 अप्रैल को उनके पांच वर्षीय पुत्र की कॉलोनी के समीप स्थित कुए में गिरकर डूबने से मृत्यु हो गई थी। अत: उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये। एसडीएम उज्जैन शहर को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


श्रीकृष्ण कॉलोनी अंकपात मार्ग निवासी देवकन्याबाई पिता भेरूलाल कुमावत ने आवेदन दिया कि इन्दौर-उन्हेल बायपास में जियापुरा में उनके स्वामित्व की कृषि भूमि है। विगत जनवरी माह में बटांकन आदेश पारित होने के बाद तथा उनके द्वारा भी निजी रूप से अनुरोध के बाद भी आज दिनांक तक सम्बन्धित पटवारी द्वारा उनकी कृषि भूमि का नक्शा जीआईएस पर अद्यतन नहीं किया गया है। अत: जीआईएस पर नक्शा अद्यतन किया जाये, ताकि उन्हें डिजिटल नक्शा ऑनलाइन प्राप्त हो सके। इस पर तहसील कार्यालय उज्जैन कस्बा को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अपर कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई। 


क्रमांक 1138               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ