Ticker

6/recent/ticker-posts

शिप्रा नदी संरक्षण अभियान अंतर्गत धुलेट व नारायणा में बैठक सम्पन्न

 शिप्रा नदी संरक्षण अभियान अंतर्गत धुलेट व नारायणा में बैठक सम्पन्न




उज्जैन 26 अप्रैल। जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री विभाष उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में मप्र जनअभियान परिषद विकासखंड महिदपुर में शिप्रा नदी को प्रवाहमान बनाने तथा केचमेंट एरिया में जलाभिषेक अभियान अंतर्गत जल संरक्षण हेतु गतिविधियां आयोजित करने के उद्देश्य से शिप्रा तट किनारे स्थित ग्राम धुलेट एवं नारायणाधाम पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत तालाब गहरीकरण, वृक्षारोपण हेतु स्थल का चिन्हकन तथा जल संरक्षण के लिए अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में तालाब कुएं एवं बावड़ियों के गहरीकरण एवं साफ-सफाई, पौधारोपण, मेड़ बंधान,  जल संरक्षण संरचनाओं के क्षेत्र में निर्माण एवं रख-रखाव पर मार्गदर्शन किया गया।

बैठक में  आनंदीलाल जोशी, श्री राजीव पाहवा, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, श्री सचिन शिंपी जिला समन्वयक द्वारा भी उक्त विषय पर अपने विचार रखे गये। बैठक में  विकासखंड समन्वयक नम्रता तिवारी, श्री महेश शर्मा, श्री संजय आंजना, श्री बहादुर सिंह आंजना, डॉ.मोहन शर्मा, श्री पटेल भंवरसिंह, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी/ सदस्य, सीएमसीएलडीपी के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन आदि की उपस्थिति रही।


क्रमांक 1155               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ