Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान की भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान के साथ किसान मेला संपन्न

 किसान की भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान के साथ किसान मेला संपन्न



उज्जैन 26 अप्रैल। आजादी के 75 वें वर्ष के पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र प्रांगण में मंगलवार को भव्य किसान मेले का आयोजन डॉ.आर.पी.शर्मा प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन व आत्मा परियोजना के सकारात्मक सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ सरस्वती पूजन व अतिथियों के सत्कार पश्चात् डॉ.शर्मा द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा महत्वता व उद्देश्य को किसानों के सम्मुख रखा।


 केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की वर्चुअल अध्यक्षता एवं विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री किशोर शर्मा विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


 केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा प्रगतिशील किसानों से मौखिक चर्चा व किसानों के अनुभव सुने। मिट्टी की स्वस्यता व उर्वरता प्रबंधन के द्वारा टिकाऊ व उपजाऊ की भविष्य की रूपरेखा बताई गई इसके अलावा मक्का, तिलहन, एवं जैव फोर्टिफाईड  पर तकनीकी व सारगर्भित चर्चा किसानों के साथ की । 


 श्री जैन द्वारा कृषि का विविधिकरण व किसानों की आय दुगनी करने में राज्य सरकार के किये जा रहे प्रयासों व योजनाओं को किसानों के सम्मुख रखा। श्री बोरमुंडला द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने हेतु संकल्प व शपथ कराई गई। श्री शर्मा द्वारा जिले में जैविक खेती व प्राकृतिक खेती को बढावा देने एवं प्राकृतिक खेती से उत्पादन विपणन व बाजार प्रबंधन के अलग से व्यवस्था आगामी समय में होनी चाहिए इसके ऊपर विचार प्रस्तुत किए। 


 अतिथियों की उपस्थिति में प्राकृतिक खेती का फोल्डर का विमोचन किया गया है। पूर्व विधायक श्री शांतिलाल धबाई ने प्राकृतिक खेती मिशनों को पूरा करने हेतु किसानों को के.व्ही.के के वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर चलने को कहा। 


 कार्यक्रम में चुनिंदा प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पूर्व कृषि आदान विक्रेताओं के 12 सप्ताह कोर्स पूर्ण उपरांत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पी.एस. जमरा, आत्मा परियोजना व किसान श्री आर.पी.एस. नायक उप संचालक कृषि का सहयोग रहा।


 कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.डी.एस तोमर व डॉ.एस.के. कौशिक  वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। प्राकृतिक खेती का फोल्डर का तकनीकी विमोचन केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रेखा तिवारी द्वारा किया गया व श्रीमती गजाला खान वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी द्वारा डिजीटल रूप से प्रदर्शन कराने में सहयोग दिया गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों का पंजीयन व अनेक रिकार्ड संधारण का श्री राजेन्द्र गवली तकनीकी सहायक, श्रीमती सपना सिंह स्टेनोग्राफर व श्रीमती काजल चौधरी द्वारा किया गया एवं श्री राजेश वर्मा और श्री बाबूलाल चौहान का विशेष सहयोग रहा।


क्रमांक 1157               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ