Ticker

6/recent/ticker-posts

हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने में आम लोगों में जागरूकता होना आवश्यक, योजनाओं के लाभ से कोई व्यक्ति वंचित न रहे, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने जाल सेवा निकेतन स्कूल में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत शिविर में भाग लिया

 हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने में आम लोगों में जागरूकता होना आवश्यक, योजनाओं के लाभ से कोई व्यक्ति वंचित न रहे, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने जाल सेवा निकेतन स्कूल में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत शिविर में भाग लिया








उज्जैन 29 सितम्बर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरूवार 29 सितम्बर को दोपहर में फ्रीगंज स्थित शासकीय जाल सेवा निकेतन उमावि परिसर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन-समुदाय से कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने में आम लोगों में जागरूकता होना आवश्यक है। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित न रहे। जाने-अनजाने में कुछ लोग शासन की योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इस विषय पर सरकार के ध्यान में बात आई है और निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान आयोजित कर शिविरों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है। शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान होगा, वहीं योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।


राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि अधिक से अधिक लोग आयुष्मान योजना के कार्ड बनायें, ताकि ईश्वर न करे कभी बीमार होने पर उन्हें शासन द्वारा नि:शुल्क पांच लाख रुपये तक का इलाज मिलेगा। यह अभियान 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। उन्होंने जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह कार्य सराहनीय है। श्री राजपूत ने कहा कि शिविर औपचारिक न रहे। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से और सरकार की मंशानुरूप कार्य किया जाये। उज्जैन नगर निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम क्षेत्र में वार्डवार दल गठित कर शासन के विभिन्न आठ विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं में पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतु घर-घर सर्वे का कार्य कर शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।


उज्जैन नगर पालिक निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की अनूठी पहल है। इस पहल के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत वंचित लोगों को लाभ दिलाने का कार्य घर-घर जाकर सर्वे सूची में नाम जोड़कर दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम सर्वे दल के द्वारा वर्तमान तक 51 हजार 145 परिवारों का सर्वे किया जाकर शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जा रहा है।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण श्री आशीष पाठक ने देते हुए कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन के लिये आठ विभागों क्रमश: नगरीय विकास एवं आवास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभागों की विभिन्न योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से दिया जा रहा है। दो दिवस में 1491 आवेदन प्राप्त हुए हैं। घर-घर जाकर प्राप्त आवेदन-पत्रों को शासन के निर्धारित पोर्टल पर प्रविष्टि की जा रही है। साथ ही रोस्टर अनुसार अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं और चयनित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। अभी तक उज्जैन नगर निगम में 18 शिविरों का आयोजन किया गया है।


कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा एनयूएलएम से ऋण स्वीकृत होने पर हितग्राही श्रीमती मनोरमा गुप्ता को ग्रामीण बैंक से दो लाख रुपये की राशि का चेक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत हितग्राही श्री कमलेश, श्री संदीप, श्रीमती निर्मलादेवी को 20-20 हजार रुपये की राशि का चेक तथा गणेशोत्सव में स्वच्छ पांडाल पुरस्कार में सूर्यविजय हनुमान मित्र मण्डली, गणेश पांडाल राजस्व कॉलोनी, मां ज्ञानेश्वरी ग्रुप लक्कड़गंज को पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री उमेश सेंगर, श्री आजम शेख, श्री आनन्द खीची, श्री पर्वतसिंह जाट, श्री पंकज मिश्रा, पार्षदगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अनामिका शर्मा ने किया।


क्रमांक 2647                                                                   उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ