Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री श्री राजपूत पंथपिपलई में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर के कार्यक्रम में शामिल हुए

 मंत्री श्री राजपूत पंथपिपलई में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर के कार्यक्रम में शामिल हुए






 उज्जैन 29 सितम्बर। मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत गुरूवार को ग्राम पंथपिपलई में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत लगाये गये शिविर के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन श्रीमती हेमलता शर्मा, श्री राजेन्द्र भारती एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


 बीआरसीसी श्री दिनेश पण्ड्या ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत 184 सर्वे दल बनाये गये। इनके द्वारा 30 हजार परिवारों का सर्वे का कार्य किया गया। हितग्राहियों को चिन्हित कर उनकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। केन्द्र और राज्य शासन की 33 विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ दिया जायेगा।


 मंत्री श्री राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत आज लगाया गया यह शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। कई लोग जो शारीरिक रूप से कमजोर और वृद्ध होते हैं, उन्हें किसी योजना का लाभ लेने के लिये बार-बार शासकीय कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिये यह शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी जनता के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर सकें। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी आमजन से आवेदन प्राप्त करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हितग्राही का काम पूरा हुआ है अथवा नहीं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पात्र हितग्राही आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिये कार्ड अवश्य बनवायें। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगाये गये शिविर में राजस्व सम्बन्धित विभिन्न मामले जैसे नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन आदि के कार्य भी किये जायेंगे।


 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा से कार्य करें। यदि वे कार्य में लापरवाही बरतेंगे तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा कर्त्तव्य है कि हम आमजन के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में आगामी 31 अक्टूबर तक शिविर लगाये जायेंगे। मंत्री ने कहा कि पढ़ने-लिखने में असमर्थ लोगों के लिये शिविर में आवेदन लिखने के लिये अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ लेने से न छूटे। शिविर से लोग पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर जायें।


 इसके पश्चात अतिथियों द्वारा मंच के माध्यम से कुछ हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, वृद्धावस्था पेंशन, सॉईल हैल्थ कार्ड और अन्य स्वीकृति-पत्र प्रदान किये गये। आभार प्रदर्शन श्री रवि वर्मा ने किया।


क्रमांक 2648                                                                    अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ