Ticker

6/recent/ticker-posts

जनप्रतिनिधियों का आम जनता से जनसंवाद होना आवश्यक तभी क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान हो सकेगा -उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव

 जनप्रतिनिधियों का आम जनता से जनसंवाद होना आवश्यक तभी क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान हो सकेगा -उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव





उज्जैन 18 सितम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार 18 सितम्बर को दोपहर में मक्सी रोड स्थित वार्ड-39 में डॉ.अंबेडकर सामुदायिक भवन में आयोजित दैनिक भास्कर का प्रयास जन-समस्याओं से प्रशासन का साक्षात्कार-रूबरू कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का आम जनता से जनसंवाद होना आवश्यक है, तभी क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि विनोद मिल के श्रमिकों को शीघ्र ही उनकी बकाया राशि मिलेगी। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास बनाये गये हैं।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव रूबरू कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को बताया कि उज्जैन शहर नेशनल हाईवे से जुड़ने जा रहा है। इसलिये मक्सी रोड की सभी कॉलोनियां हाईवे से जुड़ने पर और अधिक विकास के काम होंगे। अमृत योजना के अन्तर्गत पानी और सीवरेज की लाइन की राशि भी शीघ्र आने वाली है, जिससे समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उज्जैन का विकास होने से हमारे शहर की महत्ता और बढ़ गई है। मेडिकल डिवाइस पार्क नागझिरी एवं इन्दौर रोड निनौरा के पास उद्योग खुलने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। मेडिकल कॉलेज भी खुलने जा रहा है। रूबरू कार्यक्रम में उज्जैन नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता के बीच में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जाना चाहिये और उनकी समस्याओं का निदान किया जाना चाहिये। क्षेत्रवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अवगत कराया है, निश्चित ही मूलभूत समस्याओं का निराकरण समय पर किया जायेगा। नगर निगम में उपनेता श्री रवि राय ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जनता की समस्या का समाधान जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा रहती है। जनप्रतिनिधि का कर्त्तव्य है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं का निदान करायें। उन्होंने कहा कि सफाई, आवारा मवेशियों, आवारा कुत्तों की समस्याएं भी हैं। इनका भी निदान किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में पार्षद श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री परेश कुलकर्णी, पूर्व पार्षद श्री जितेंद्र तिलकर, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार, नगर निगम के अधिकारी, माधव नगर थाने के टीआई तथा क्षेत्रीय निवासीगण मौजूद थे।


क्रमांक 2546       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ