Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के परिजनों को स्वेच्छानुदान मद से राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के परिजनों को स्वेच्छानुदान मद से राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये



उज्जैन 19 सितम्बर। नागझिरी की पोहा फैक्टरी में गत दिवस 16 सितम्बर की शाम को अचानक आग लगने से नागझिरी निवासी श्रीमती ज्योति पति ईश्वरलाल डाबी एवं श्रीमती क्षमाबाई पति प्रभुलाल की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दु:ख व्यक्त करते हुए स्थानीय हेलीपेड पर मृतकों के परिजनों से भेंट की। परिजनों को सान्त्वना देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दो-दो लाख रुपये की राशि तत्काल देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अतिरिक्त राशि किसी और मद से भी देंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पोहा फैक्टरी में घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, पूर्व विधायक श्री रोड़मल राठौर, श्री विवेक जोशी, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवं मृतकों के परिजन उपस्थित थे।


क्रमांक 2560                                                                उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ