Ticker

6/recent/ticker-posts

जनअभियान परिषद द्वारा नवांकुर योजनांतर्गत चयनित स्‍वैच्छिग संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ

 जनअभियान परिषद द्वारा नवांकुर योजनांतर्गत चयनित स्‍वैच्छिग संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ




उज्जैन 22 सितम्बर। जनअभियान परिषद द्वारा जिले में 30 नवांकुर संस्थाओं का चयन किया गया है। उक्त समितियां जिले के प्रत्येक गांव में जाकर ग्रामीणों को शासन समस्त योजनाओं की जानकारी देंगी। कोठी रोड़ स्थित कृषि विभाग के प्रशिक्षण सभागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अंतर सिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नवांकुर चयन समिति के सदस्य सुरेश गिरी विशेष अतिथि रूप में उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर श्री देवडा ने कहा कि जिला पंचायत से जो भी सहयोग जनअभियान परिषद चाहेगी हम प्रयास करेंगे कि वह जिला पंचायत के माध्यम से आप लोगों को मिलता रहे। इस अवसर पर नवांकुर चयन समिति के सदस्य श्री गिरी ने भी विशेष अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और अपेक्षा की कि आने वाले समय में शासन की योजनाएं आम आदमी तक पहुंचने में सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि विधिक प्राधिकरण द्वारा निर्धन एवं पीड़ित पक्षों को शासन की योजनाएं अनुसार नि:शुल्क रूप से कानूनी सहायता दी जाती है और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा आदि अनेकों अनेक योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है। आपने आगे कहा कि पीड़ित पक्षों को भी रूपए 50 हजार तक आर्थिक सहायता भी दिलाई जाती है। आपने उपस्थित प्रतिभागियों को आव्हान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा साथी गांवों में पहूंच कर गरीबों को सहयोग करें। प्रशिक्षण वर्ग में जनअभियान परिषद् के विकासखंड समन्वयक श्री अरूण व्यास, श्री मोहन सिंह परिहार, श्री सचिन समिति द्वारा नवांकुर योजना के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात श्री सुरेश गिरी के माध्यम से व्यक्तिगत विकास पर मार्गदर्शन दिया गया। इसके पश्चात अंतिम सत्र सामुदायिक सहभागिता श्री राजीव पाहवा रूपांतरण सामाजिक संस्थान  द्वारा सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया गया संचालन श्री अरुण व्यास विकासखंड समन्वयक उज्जैन द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का आभार श्री मोहन सिंह परिहार विकासखंड समन्वयक घटिया द्वारा माना गया।


क्रमांक 2587        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ