Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्माण कार्यों के साथ-साथ आमजन को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से पहुंचायें, योजनाओं के नाम न बता पाने पर मंदसौर सीईओ पर नाराजगी प्रकट की, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया ने विभागीय कार्यों की जिलेवार समीक्षा की

 निर्माण कार्यों के साथ-साथ आमजन को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से पहुंचायें, योजनाओं के नाम न बता पाने पर मंदसौर सीईओ पर नाराजगी प्रकट की, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया ने विभागीय कार्यों की जिलेवार समीक्षा की





 उज्जैन 25 सितम्बर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्रसिंह सिसौदिया ने रविवार 25 सितम्बर को उज्जैन आगमन पर सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की संभागीय समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के साथ-साथ आमजन को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाया जाये। योजनाओं का नाम न बता पाने पर मंदसौर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम पर नाराजगी प्रकट की और उन्हें कड़े शब्दों में निर्देश दिये कि योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में एवं अधिक से अधिक हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अपने जिले में दिलायें।


 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया ने सर्वप्रथम अमृत सरोवर की प्रगति की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से जिलेवार जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिये कि अपने-अपने जिले में अमृत सरोवर की प्रगति में तेजी लायें और काम जल्द समय-सीमा में पूर्ण करें। इसी तरह उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक मकान प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को गृह प्रवेश एक त्यौहार के रूप में आयोजन कर उन्हें प्रवेश दिलायें। अपने-अपने जिले में शालाओं की बाउंड्री वाल जहां नहीं है, उन शालाओं में बाउंड्री वाल को समय-सीमा में पूरा किया जाये। समय पर काम चाहिये और लक्ष्य की पूर्ति की जाये। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की समीक्षा के दौरान सुदूर अंचलों की सड़कों की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-सीमा में निर्माण कार्य होने वाली सड़कों का कार्य पूरा किया जाये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क अगर बारिश में खराब हो गई है तो उन सड़कों का मेंटेनेंस का कार्य कराया जाये। किसी भी जिले से खराब सड़कों की शिकायत न आये। मेंटेनेंस के आवंटन के लिये प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाये, ताकि और राशि आवंटित की जा सके। सड़कों के बारे में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की भी समीक्षा की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्रसिंह सिसौदिया ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में जो जिला प्रथम रहेगा, उसे 2 अक्टूबर को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें और समय पर लक्ष्य की पूर्ति करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी होना चाहिये, ताकि ग्रामीण अंचल में आम जनता को अवगत कराकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके।


 बैठक में संभागायुक्त श्री संदीप यादव, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर अमरपुरा, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, संभाग के जिलों के समस्त जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ, आरईएस के मुख्य अभियंता आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।


क्रमांक 2612       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ