Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिये रक्तदान शिविर लगाये गये

 प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिये रक्तदान शिविर लगाये गये





 उज्जैन 17 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिये अभियान चलाकर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन और श्री जगदीश अग्रवाल के द्वारा माधव सेवा न्यास में आयोजित रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर वहां रक्तदान के लिये आये सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया गया। 


उल्लेखनीय है कि रक्तदान शिविर आयोजन का उद्देश्य लोगों की व्यापक और सक्रिय भागीदारी के साथ स्वैच्छिक गैर-पारिश्रमिक, नियमित रक्तदान से स्वैचिछक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। जिला अस्पताल में लगाये गये शिविर में रक्तदान के लिये आये नागरिक श्री पंकज घाटिया ने बताया कि वे आज 58वी बार रक्तदान कर रहे हैं। इस पर सीएमएचओ द्वारा उनके समर्पित सहयोग के लिये श्री घाटिया का उत्साहवर्धन किया गया।


इसके अलावा बुधवारिया निवासी श्री मनीष पटेल अपने परिवार के चार लोगों के साथ माधव सेवा न्यास में आये और वहां रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि वे अन्य लोगों को भी समय-समय पर रक्तदान के लिये प्रेरित करते रहते हैं। इस दौरान रक्तदान शिविर के प्रभारी डॉ.आदित्य माथुर और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 


क्रमांक 2539        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ