Ticker

6/recent/ticker-posts

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने प्राथमिक विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया

 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने प्राथमिक विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया







उज्जैन 22 अक्टूबर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार 22 अक्टूबर को चिन्तामन जवासिया में श्री महाकाल वैदिक शाला के समीप लगभग 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय का विधिवत भूमि पूजन किया। भूमि पूजन पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हमारा सच्चा धन हमारी शिक्षा है। उज्जैन शहर से अब चिन्तामन जवासिया आने वाले समय में नगर निगम सीमा क्षेत्र में आ जायेगा। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का सरकार का लक्ष्य है। चिन्तामन जवासिया से सीधा सड़क निर्माण हो जाने से इन्दौर जुड़ गया है।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। श्री महाकालेश्वर मन्दिर के समीप महाकाल लोक का अदभुत अलौकिक निर्माण हुआ है, जिसका हाल ही में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण किया है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अलौकिक महाकाल लोक का अवलोकन अवश्य करें। हमारा उज्जैन शहर धीरे-धीरे स्वर्णिम शहर बन रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी जमीन न बेचें। निरन्तर शहर एवं ग्रामों में विकास होने के कारण जमीन के भाव निरन्तर बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में और विकास की गति बढ़ेगी। उन्होंने ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया की सरपंच सुश्री लक्षिका डागर से कहा कि वे जो जो भी विकास ग्राम पंचायत क्षेत्र में करना है, वे करें। उन्हें पूरी मदद सरकार के द्वारा की जायेगी। स्वास्थ्य शिविर लगाने का भी अनुरोध किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने धनतेरस एवं दीपावली के पावन पर्व की क्षेत्रवासियों को मंगलकामनाएं और हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सर्वश्री हाकमसिंह आंजना, करणसिंह पटेल, रमेश वर्मा, रवि वर्मा, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दी


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने स्वास्थ्य की दृष्टि से क्षेत्र के लिये एम्बुलेंस उपलब्ध कराई है। इसका उन्होंने आज हरी झंडी देकर ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया। क्षेत्रवासियों को एक नई सौगात मिली है।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने श्री अंतरसिंह को गृह प्रवेश कराया


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीब पात्र परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किये जाने के उद्देश्य से शनिवार 22 अक्टूबर को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने चिन्तामन जवासिया के श्री अंतरसिंह को विधिवत गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने नवीन गृह में फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेश कराते वक्त उच्च शिक्षा मंत्री ने परिजन को मिठाई खिलाई और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर मंगलकामना की।


क्रमांक 2836       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ