Ticker

6/recent/ticker-posts

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं जनप्रतिनिधियों ने जीडीसी में वैदिक कक्षों एवं ओपन जिम का लोकार्पण किया

 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं जनप्रतिनिधियों ने जीडीसी में वैदिक कक्षों एवं ओपन जिम का लोकार्पण किया







उज्जैन 22 अक्टूबर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) से निर्मित कक्षों एवं ओपन जिम का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री विवेक जोशी आदि उपस्थित थे। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने धनतेरस एवं दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालयों में लड़कों के लिये जिम थे, परन्तु उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध करने पर प्रदेश में लड़कियों के लिये भी ओपन जिम खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार 22 अक्टूबर को जीडीसी में छात्राओं के लिये ओपन जिम का लोकार्पण किया है, यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में करोड़ों रुपये के कार्य कराये जा रहे हैं। विक्रम विश्वविद्यालय में सभी प्रकार के नये कोर्सेस खोले गये हैं। वर्तमान दौर में सकारात्मक भाव होने के कारण प्रदेश में कई बड़े बदलाव कर नित नये विकास के कार्य किये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने संस्था के प्राचार्य को निर्देश दिये कि वे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मास्टर प्लान बनायें, ताकि आने वाले भविष्य में महाविद्यालय को और बेहतर विकसित कर विस्तार किया जा सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उज्जयिनी की धरती पावन धरती है, जहां भगवान श्रीकृष्ण अपने भाई बलराम एवं सखा सुदामा के साथ विद्याध्ययन करने आये। यहां की धरती इच्छित फल देने वाली धरती है।


इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं विधायक श्री पारस जैन ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन में लगातार विकास के काम हो रहे हैं। समाज को भी आगे आकर नित नये कार्यों में सहयोग प्रदान करें। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के प्राचार्य ने शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किये जा रहे कार्यों और आने वाले समय में किये जाने वाले कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पूर्व अतिथियों ने रूसा परियोजना के अन्तर्गत जीडीसी में एक करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति से निर्मित कक्षों का तथा विश्व बैंक सहायतित परियोजना अन्तर्गत ओपन जिम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ओपन जिम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन ने जिम किया। इस अवसर पर श्री विवेक जोशी, अतिरिक्त संचालक शिक्षा डॉ.अर्पण भारद्वाज, श्री विशाल राजौरिया, श्री संजय अग्रवाल सहित संस्था के प्राध्यापक, छात्राएं आदि उपस्थित थे।


क्रमांक 2837       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ