Ticker

6/recent/ticker-posts

अच्छी शिक्षा ज्ञान का प्रकाश पुंज और संस्कारों की आधारशिला-उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव, शिक्षा व्यक्तित्व को सम्पूर्णता प्रदान करती है -विधायक श्री जैन, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमि पूजन किया

 अच्छी शिक्षा ज्ञान का प्रकाश पुंज और संस्कारों की आधारशिला-उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव, शिक्षा व्यक्तित्व को सम्पूर्णता प्रदान करती है -विधायक श्री जैन, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमि पूजन किया











उज्जैन 29 अक्टूबर। सीएम राइज स्कूल यानी उत्कृष्ट विद्यालय। अच्छी शिक्षा ज्ञान का प्रकाश पुंज है और संस्कारों की आधारशिला है। अच्छी शिक्षा मिलने से छात्र सुसंस्कृत नागरिक तैयार होते हैं। आज वर्तमान में प्रायवेट स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में जो संसाधन हैं, उसी तरह शासकीय स्कूलों में भी बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से सीएम राइज स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। इससे छात्रों को अब और बेहतर शिक्षा मिलेगी। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, भाषण, पुस्तकालय, नृत्य, संगीत आदि की प्रतियोगिताएं एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था सीएम राइज स्कूलों में होगी। उज्जैन में लगातार चहुंमुखी विकास हो रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया है। इससे अब उज्जैन में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।


इस आशय के विचार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सीएम राइज शासकीय उमावि जाल सेवा निकेतन परिसर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के इन्दौर से वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने शहर के विकास एवं शहर के बढ़ने के साथ-साथ शहर के आसपास भी सीएम राइज स्कूल खुलवाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की उज्जयिनी में शिक्षा ग्रहण करने का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने चौंसठ कलाएं एवं 16 विद्याएं ग्रहण की है। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कई नये कोर्स खोले गये हैं और सभी प्रकार के विषयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाये जा रहे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सबसे सर्वश्रेष्ठ देवास रोड स्थित शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बन गया है। उज्जैन में संभागीय आईटीआई खुला है, जिससे हमारे छात्र विभिन्न ट्रेडों में पढ़ाई करेंगे। गुणात्मक शिक्षा मिले, यह प्रयास सरकार के द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे और बेहतर छात्रों को दक्षता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करवायें।


पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि सीएम राइज स्कूल राज्य सरकार की सबसे अच्छी योजना है। उज्जैन एवं बड़नगर में सीएम राइज स्कूल का आज वर्चुअल भूमि पूजन हुआ है। इस बड़ी सौगात के लिये सबको बधाई दी। सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ज्यादा जोर दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिये ठोस कदम उठाये गये हैं। सीएम राइज विद्यालय की अवधारणा इसका यह जीवन्त उदाहरण है। प्रथम चरण में प्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल आरम्भ हो गये हैं। इन विद्यालयों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला सभी को समाहित कर अनुकरणीय शिक्षण प्रक्रियाओं द्वारा विद्यार्थियों को पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है।


सीएम राइज स्कूल का विजन एक ऐसे विद्यालय का निर्माण करना है, जिसमें विद्यार्थियों में सहानुभूति, कठिनाईयों से निपटने की क्षमता उत्पन्न करना तथा उनके सम्पूर्ण विकास को बढ़ावा देना है। समाज में योगदान करने एवं संवैधानिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिये छात्रों को सशक्त बनाना है। सीएम राइज स्कूल का मिशन विद्यार्थियों के विकास में सहायक, समावेशी एवं आनन्ददायक शाला का निर्माण करना है। एकीकृत समग्र शिक्षा को प्रोत्साहित कर विद्यार्थियों की जिज्ञासा, रचनात्मक एवं कठिनाईयों से निपटने में सक्षम बनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिये पूरी क्षमता का उपयोग करने हेतु उन्हें समर्थ बनाना तथा विद्यार्थियों को परिपूर्ण जीवन जीने के लिये अवसर देकर उनकी सहायता प्रदान करना है।


अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने सीएम राइज विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज हमारे जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल उज्जैन के जाल सेवा निकेतन एवं बड़नगर में भूमि पूजन सम्पन्न हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए सीएम राइज स्कूल भवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह भवन भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल में निर्मित किया जायेगा। भूतल का क्षेत्रफल 5195 वर्गमीटर, प्रथम तल का क्षेत्रफल 4285 वर्गमीटर और द्वितीय तल का क्षेत्रफल 4415 वर्गमीटर में निर्माण किया जायेगा। स्कूल भवन की डिजाईन को भूकंपरोधी तकनीक एवं आधुनिक भवन निर्माण मापदंडों से परिपूर्ण रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि भूतल पर 20 क्लासरूम, प्रिंसिपल रूम, सिक रूम, एक्जामिनेशन रूम, डांस रूम, स्पोर्ट्स रूम, केंटीन, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीड डे मील हॉल एवं मल्टीपर्पज हॉल, रेम्प एवं प्रसाधन सहित समुचित जल एवं विद्युत व्यवस्था का प्रावधान किया जायेगा। इसी तरह प्रथम तल पर 19 स्लासरूम, लायब्रेरी, आर्ट्स एवं क्राफ्ट रूम, म्युजिक रूम, कम्प्यूटर लेब, स्ट्रीम लेब, साइंस लेब, स्टोररूम, रेम्प एवं प्रसाधन सहित समुचित जल एवं विद्युत व्यवस्था का प्रावधान किया जायेगा। वहीं द्वितीय तल पर 22 क्लासरूम, केमेस्ट्री लेब, बायोलॉजी लेब, वोकेशनल लेब, मेथ्स लेब, फिजिक्स लेब, कम्प्यूटर लेब, उप प्राचार्य कक्ष, रिकार्ड रूम, स्टाफ रूम, रेम्प एवं प्रसाधन सहित समुचित जल एवं विद्युत व्यवस्था का प्रावधान किया जायेगा। रोड, बोरवेल, सेप्टीक टेंक, रेम्प, वाटर हार्वेस्टिंग एवं बाह्य विद्युतीकरण का प्रावधान भी सीएम राइज विद्यालयों में होगा। सीएम राइज स्कूल की निर्माण अवधि 18 माह रहेगी और इसकी प्रशासकीय स्वीकृति 34.43 करोड़ रुपये मंजूर की गई है। निर्माण एजेन्सी मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम रहेगी।


अतिथियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के इन्दौर से वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इसके पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री रूप पमनानी आदि अतिथियों ने विधिवत सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन किया। सीएम राइज विद्यालय की लगी छाया प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर श्री विवेक जोशी, श्री रूप पमनानी, अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव साहू, प्राचार्य श्री प्रदीप देखपाण्डे, श्री आनन्द खिची, श्री परेश कुलकर्णी, श्री राजेश कालरा, श्री बुद्धिप्रकाश, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।


क्रमांक 2860       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ