Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री डॉ यादव और सांसद श्री फिरोजिया लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए

 मंत्री डॉ यादव और सांसद श्री फिरोजिया लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए






उज्जैन 20 नवंबर । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और सांसद श्री अनिल फिरोजिया रविवार को वार्ड क्रमांक 35 में लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री और सांसद द्वारा वार्ड में कवेलू कारखाने की पृष्ठभूमि पर 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक भवन का भूमि पूजन तथा 15 लाख रुपए की लागत से मंछामन कॉलोनी में बनाए गए आनंद भवन का लोकार्पण किया गया।


    कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की । मंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन शहर का निरंतर विकास हो रहा है। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद देश के कोने कोने से लोग उज्जैन आ रहे हैं । उज्जैन का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आम जनता शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दे। आने वाले समय में मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। अपने विवाह योग्य बालक बालिकाओं की सूची शासन को उपलब्ध करवाएं।


    सभी पात्र लोग आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। आने वाले समय में जन सुविधा केंद्र और स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। जो लोग श्रमिक हैं वे अपना पंजीयन संबल योजना में अवश्य करवाएं ताकि उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। प्रत्येक वार्ड में आने वाले समय में संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आमजन उज्जैन शहर के विकास के लिए अपने सुझाव भी हमें दे सकते हैं। उज्जैन में बहुत से उद्योगों की स्थापना की जाएगी। लोग अपने आसपास के बेरोजगार युवकों की सूची बनाकर उपलब्ध कराएं ।


   महापौर श्री मुकेश टटवाल ने इस अवसर पर कहा कि वार्ड क्रमांक 35 के निवासियों को आज आनंद भवन की सौगात मिली है ।शीघ्र ही यहां संजीवनी क्लीनिक बनकर तैयार हो जाएगा । इसके प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। क्लीनिक में प्राथमिक उपचार सहित कुछ जांचे भी हो सकेंगी।


    श्री विवेक जोशी ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन का चहुमुखी विकास हो रहा है। आनंद भवन वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ताकि वह अपना कुछ समय यहां बिता सकें। यहां योग, ध्यान और हल्का व्यायाम कर सकें। इस भवन के बनने के बाद स्थानीय लोगों को निश्चित रूप से बहुत सुविधा होगी।


   मंत्री डॉ यादव द्वारा सभी लोगों को भवन निर्माण पर अपनी ओर से बधाई दी गई। उन्होंने भवन का अवलोकन भी किया। इस दौरान श्री राजेंद्र भारती, श्री विजय चौधरी ,श्रीमती नीलू रानी खत्री, स्थानीय पार्षद श्री संग्राम सिंह भाटी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी अन्य गणमान्य नागरिक और स्थानीय रहवासी मौजूद थे ।


क्रमांक 3038                               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ