Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में यूरिया का कोई संकट नहीं है, मांग के अनुसार आपूर्ति की जा रही है

 जिले में यूरिया का कोई संकट नहीं है, मांग के अनुसार आपूर्ति की जा रही है



 उज्जैन 06 नवम्बर। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि श्री आरपीएस नायक ने जानकारी दी कि उज्जैन जिले में यूरिया खाद का कोई संकट नहीं है। किसानों की ओर से की जा रही मांग के अनुसार उन्हें यूरिया खाद की आपूर्ति की जा रही है। रविवार को भी एनएफए यूरिया की एक रैक विक्रम नगर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है, जिसमें 1300 मैट्रिक टन यूरिया है। पहले से सिंगल लॉक और डबल लॉक में भी यूरिया खाद उपलब्ध है। जिला प्रशासन और कृषि विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं कि यूरिया खाद का संकट न हो।


 इस सप्ताह भी इफ्को कंपनी की यूरिया खाद की रैक आने वाली है। जिले के किसान परेशान न हों। जैसे-जैसे यूरिया खाद आ रही है, वैसे-वैसे किसान खाद का उठाव करते रहें, ताकि आपूर्ति में निरन्तरता बनी रहे।


क्रमांक 2941        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ