Ticker

6/recent/ticker-posts

भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि

 भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि



 उज्जैन 07 नवम्बर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि एक अक्टूबर 2022 से पूर्व निर्धारित दरों में अब 9.60 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए वर्तमान में भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि की गई है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने इस सम्बन्ध में जनपद पंचायतों के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, समस्त विकास खण्डों के विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को पत्र भेजकर वृद्धि की सूचना शाला स्तर पर क्रियान्वयन एजेन्सी को दिया जाना सुनिश्चित करें।


 भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि करने के बाद अब प्राथमिक शाला स्तर पर केन्द्र सरकार 3.27 एवं राज्यांश का 2.18 इस प्रकार कुल 5.45 रुपये की वृद्धि की गई है। पूर्व में यह दर 4.97 रुपये थी। इसी तरह माध्यमिक शाला स्तर पर अब केन्द्रांश राशि 4.90 एवं राज्यांश 3.27 इस प्रकार कुल 8.17 रुपये हो गई है। इसमें पूर्व में 7.45 रुपये की दर थी।


क्रमांक 2945       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ