Ticker

6/recent/ticker-posts

गांवों का विकास तेज गति से बढ़ रहा, ग्रामीण अधिक से अधिक पशुपालन करें, ग्राम सेवरखेड़ी में निर्माणाधीन शिव मन्दिर के लिये 51 हजार रुपये देने की घोषणा की, ग्राम पंचायत आदर्श बने, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 30 लाख रु. से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया

 गांवों का विकास तेज गति से बढ़ रहा, ग्रामीण अधिक से अधिक पशुपालन करें, ग्राम सेवरखेड़ी में निर्माणाधीन शिव मन्दिर के लिये 51 हजार रुपये देने की घोषणा की, ग्राम पंचायत आदर्श बने, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 30 लाख रु. से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया







उज्जैन 10 दिसम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार 10 दिसम्बर को पंथ पिपलई के पास ग्राम सेवरखेड़ी में 30 लाख रुपये से अधिक की राशि के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिये निरन्तर प्रयास कर उनका विकास तेज गति से हो रहा है। ग्रामीणजन अधिक से अधिक पशुपालन करें, ताकि दूध का उत्पादन अधिक हो सके। ग्राम पंचायत एक आदर्श ग्राम पंचायत बने, जिसे सरकार पुरस्कृत भी करती है। गांवों में झगड़े-फसाद न हो। एक आदर्श गांव होना चाहिये। 


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि एक-दूसरे प्रान्त एवं अन्य शहरों को जोड़ने के लिये हाईवे का निर्माण तो हो ही रहा है, परन्तु एक-दूसरे गांव को जोड़ने के लिये भी ग्राम सड़क का कार्य तेजी से बढ़ रहा है। सड़कों के निर्माण होने से गांवों का विकास भी तेज गति से होगा। ग्रामीणजन शासन की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। बीपीएल कार्ड नहीं बने हैं तो पात्रता अनुसार कार्ड बनवायें। स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को दिये, ताकि ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच परीक्षण शिविर हो सके। आयुष्मान कार्ड भी बनायें, ताकि गंभीर बीमारी होने पर सरकार पांच लाख रुपये तक की राशि से नि:शुल्क इलाज हो सके। उन्होंने पेंशन योजना, संबल योजना, कल्याण योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं का भी लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणजन लें। काम-धंधों के लिये सरकार समय-समय पर योजना बना रही है। छोटे-छोटे काम-धंधों के लिये सरकार बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करवा रही है, ताकि अपने परिवार को पालने के लिये काम-धंधे कर सके। व्यक्तिगत लाभ कैसे मिले, यह सब सरकार के द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है। दसवी पास भाई-बहन को प्रशिक्षण देकर उन्हें निनौरा के समीप बने कारखाने में काम दिलाया जा सके।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि गांव में अपने घर का विकास होगा तो निश्चित ही गांव के साथ-साथ बदलाव होगा और सब अच्छे काम होंगे। अच्छी पंचायत होने पर शासन द्वारा उन्हें पुरस्कृत करेगी। आने वाले 25 जनवरी को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होगा। इनमें गरीब परिवार के निर्धारित आयुवर्ग के बालक-बालिका की शादी सामूहिक विवाह में कराने पर सरकार पैसा देगी। शादी में ग्रामीणजन अनावश्यक खर्चों से बचें। अपनी कृषि भूमि न बेचें और न कर्ज का भार झेलें। पढ़े-लिखे बच्चे टेक्नीशियन की ट्रेनिंग लें, ताकि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। किसान जैविक खेती पर अधिक ध्यान दें। अपने खेतों में कम से कम रासायनिक खाद एवं दवाई का उपयोग करें। महाशिवरात्रि पर्व पर शिव दीपावली मनाई जायेगी।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने ग्राम सेवरखेड़ी में नाले पर बनने वाली पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। तत्पश्चात शमशान निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसी तरह गांव में सीमेन्ट-कांक्रीटीकरण रोड का विधिवत भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के अन्त में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अन्तरसिंह, हाकमसिंह, दीपराज, पीरूलाल, अमरचंद, कमलसिंह, मोड़सिंह आदि ग्रामीणजनों को भू-अधिकार पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर श्री ओम जैन, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रामसिंह जादौन, जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, ग्राम पंचायत सरपंच पति श्री गणेश सिसौदिया, श्री राजेन्द्रसिंह चावड़ा, श्री अनिल शर्मा, श्री भारतसिंह आदि उपस्थित थे।


क्रमांक 3211       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ