Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम सिलारखेड़ी में अजा एवं अजजा वर्ग के हितार्थ विशेष जागरुकता शिविर आयोजित"

 ग्राम सिलारखेड़ी में अजा एवं अजजा वर्ग के हितार्थ विशेष जागरुकता शिविर आयोजित"








"प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जरूरमंद लोगों को दिलाने में मदद करता है विधिक सेवा प्राधिकरण

-------- "जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अरविंद कुमार जैन"


उज्जैन:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में ग्राम सिलारखेड़ी, जिला उज्जैन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितार्थ विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


उपस्थित ग्रामीणों को प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री अरविंद जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि ""प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जरूरमंद लोगों को दिलाने में मदद करता है विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जैन ने म०प्र० अपराध पीड़ित प्रतिकर 2015 के बारे कहा कि यह योजना अपराध पीडितो को या उनके आश्रितों की जिन्हें अपराध के परिणाम स्वरूप हानि या क्षति कारित हुई है और जिन्हें पुनर्वास की आवश्यकता है। यदि किसी पीडित के साथ बलात्कार गंभीर चोट, हत्या, जबरन गर्भपात 0-18 वर्ष के बालकों के साथ लैंगिक उत्पीडन, एसिड अटैक जैसी घटना होती है तो उनके प्रतिकर के लिये निथिया एवं प्रतिकर की मात्रा निश्चित करने के लिये यह योजना बनायी गयी है। यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा शासकीय कार्यालयों के कई बार चक्कर लगाने के बावजूद भी उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संबंधित विभाग से चर्चा कर संबंधित व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। ग्रामीणों द्वारा व्यक्त की जाने वाली समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु संबंधित ग्राम के सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया तथा लोगो द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का समाधान भी किया गया।


आदिम जाति कल्याण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गिरधर मालवीय ने कहा कि शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसकी जानकारी के अभाव में ग्रामीण स्तर पर अनेक लोगों को उक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, जिस हेतु सर्वसाधारण को जानकारी प्रदान करने के लिए अनेकों जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त समस्याओं के संबध में शासन द्वारा समय-समय पर संचालित योजनाओं की जानकारी का होना अत्यावश्यक है।


इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन, आदिम जाति कल्याण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गिरधर मालवीय, सरपंच श्री अर्जुन सिंह, सचिव श्री राकेश सोनगरा, पूर्व सरपंच श्री निर्भयसिंह परमार, पूर्व मंडी डायरेक्टर श्री नाथूसिंह एवं लगभग 30 ग्रामीण उपस्थित रहे।

oooo

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ