Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत उप निर्वाचन के लिये पदेन रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किये

 पंचायत उप निर्वाचन के लिये पदेन रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किये



 उज्जैन 15 दिसम्बर। मप्र पंचायत निर्वाचन नियम के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने पंचायत उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) हेतु जनपद पंचायतों में पदेन रिटर्निंग आफिसर एवं पदेन सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किये हैं। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत उज्जैन जनपद के लिये रिटर्निंग आफिसर श्रीमती मधु नायक, सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री अनिल मोरे, जनपद पंचायत घट्टिया के लिये श्रीमती देवकुंवर सोलंकी एवं श्री रामलाल मुनिया, जनपद पंचायत तराना के लिये श्री दिलीप कुमार वर्मा एवं श्री सोनम भगत, जनपद पंचायत महिदपुर के लिये श्री विनोद कुमार शर्मा एवं श्रीमती संतुष्टि पाल, जनपद पंचायत बड़नगर के लिये श्री सुदीप मीणा एवं श्री जीवनलाल मोघे और जनपद पंचायत खाचरौद के लिये रिटर्निंग आफिसर श्री दिवाकर सुल्या एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री अर्पित मेहता को नियुक्त किया है। रिटर्निंग आफिसर का अधिकारिता क्षेत्र सम्बन्धित जनपद पंचायतों का सम्पूर्ण क्षेत्र रहेगा।


त्रिस्तरीय पंचायतों में 30 सितम्बर 2022 की स्थिति में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिये राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार पंचायतों के उप निर्वाचन कराये जाने के लिये यथास्थिति प्रारूप-2 या 3 में निर्वाचन की सूचना जारी की जाना है। अधिसूचना जारी किये जाने के लिये कलेक्टर ने दल का गठन किया है। दल प्रभारी प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्रीमती बिन्दु डोडिया, सदस्य श्री बलराम खारोल, श्री सौरभ कोठारी, श्री सुधीर सोलंकी के रूप में रहेंगे। उक्त दल निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार समयावधि में 30 सितम्बर 2022 की स्थिति में पंचायतों में रिक्त पदों की स्थिति, आरक्षण की स्थिति पोर्टल पर चेक कर आयोग के निर्देश अनुसार निर्धारित प्रारूप पर निर्वाचन की सूचना के साथ आरक्षण के सम्बन्ध में सूचना एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। दल प्रभारी निर्वाचन के पूर्व, निर्वाचन के दौरान एवं पश्चात ऑनलाइन तैयार की जाने वाली समस्त जानकारियां आयोग को समयावधि में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।


क्रमांक 3256              उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ