Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन घंटे आगरा बॉम्बे रोड पर किसानों द्वारा किया गया चक्का जाम ( दोनों और लगी लंबी वाहनों की लाइनें विधायक महेश परमार पहुंचे मौके पर )

तीन घंटे आगरा बॉम्बे रोड पर किसानों द्वारा किया गया चक्का जाम
( दोनों और लगी लंबी वाहनों की लाइनें विधायक महेश परमार पहुंचे मौके पर )


तराना :- कायथा ब्लाक के अंतर्गत लगने वाला गांव कनार्दी गेहूं खरीदी केंद्र पर विगत 10 दिनों से तुलाई नहीं होने से लाइन में लगे किसान परेशान हो गए इस परेशानी से आक्रोशित होकर किसानों द्वारा कनार्दी से आकर रोजवास मोड पर आगरा मुंबई रोड पर किसानों द्वारा अपने-अपने ट्रैक्टर से लाकर जाम लगा दिया जिसका नेतृत्व कनार्दी के सरपंच प्रतिनिधि करण गुजराती , पूर्व सरपंच बालू व सबसे अधिक गेहूं तूलवाने वाला किसान राधेश्याम पिता रामप्रसाद , धर्मेंद्र भारती , विकास भारती आदि लोगों द्वारा जाम लगा दिया गया यह सुनकर क्षेत्र के विधायक महेश परमार व प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार सोनम भगत मौका स्तर पर पहुंचे वहां पहुंचकर विधायक महेश परमार द्वारा किसानों को समझाइश दी एवं  कहा कि चक्का जाम करना समस्या का हल नहीं है पहले प्रशासन से बात करेंगे और आपकी जो मांग है कि तत्काल बार दान उपलब्ध हो व साथ ही जितने किसान बचे हैं उनके एसएमएस आए किसानों को समझाइश देने के पश्चात 3 घंटे बाद चक्का जाम खुला साथ ही प्रशासन के अधिकारी तहसीलदार सोनम भगत , खाद्य अधिकारी दोनों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आप प्रशासन के नुमाइंदे हैं व शासन से बात करें और किसान जो अपनी बात बता रहा है उसका निराकरण करने के लिए आश्वासन दे साथ ही किसान का नेतृत्व करने वाले लोगों को प्रशासन के अधिकारियों के साथ बिठाकर बात कराई साथ ही निर्देश दिया कि अगर किसानों की बातों का उचित हल ना निकला तो मजबूर होकर मुझे किसानों के साथ जन आंदोलन करना पड़ेगा इसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी व आप तत्काल इस घटना की जानकारी एसडीएम तराना ,  जिला कलेक्टर उज्जैन व खाद्य अधिकारी उज्जैन को सूचित कर बात कर ले इस मौके पर  ब्लॉक कायथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा , नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष परिहार , भेरूसिंह सिसोदिया व कई कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ