Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस को मिली बड़ी सफलता



पत्रकार नागु वर्मा उज्जैन


उज्जैन घोंसला . कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 के अंतर्गत लागडाउन . प्रभावशील होने से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह उज्जैन द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में अमरेंद्र सिंह  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देश में राघवी थाना प्रभारी आरसी कोली ने उज्जैन आगर रोड तराना फंटा पर लगातार चेकिंग की जा रही है-राघवी थाना पुलिस को 10 दिन में लगातार दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है  l मुखबिर की सूचना पर मिली जानकारी पर राघवी थाना एस आई दिग्विजयसिंह आंजना एवं आरक्षक सूरज यादव ने घोंसला से  दो किलोमीटर दूर तराना फटे से चेकिंग के दौरान mp o9 cu 6640इको स्पोर्ट कार से 14 पेटी शराब जप्त की जिसकी कीमत लगभग ₹65000 बताई जा रही है उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी एसआई दिग्विजय सिंह  आंजना ने चेकिंग के दौरान एक कार से ₹35000 की शराब जप्त की थी राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोली ने बताया कि आगर की तरफ से कार आ रही थी जब कार चालक ने तराना फंटा पर पुलिस की मौजूदगी देखकर भागने की कोशिश की तब एसआई दिग्विजयसिंह आंजना एवं आरक्षक सूरज यादव ने आरोपी दिनेश मालवीय पिता कालूराम मालवीय उम्र 32 वर्ष निवासी चिंतामन नगर आगर रोड उज्जैन   कार चालक को पकड़ा और उसमें से शराब जप्त की. एसआई दिग्विजय सिंह आंजना ने बताया कि . तनोडिया तरफ से शराब की पेटियां लेकर आ रहा था हमने से पूछताछ की तो बता रहा था कि मैं तनोडिया से शराब की पेटी लेकर आ रहा था कि अंधेरे में निकल जाऊंगा पर दिग्विजय सिंह की की नजरों से आरोपी नहीं बच पाया और उसे घेराबंदी कर  पुलिस ने  पकड़ लिया पकड़

पत्रकार नागू वर्मा उज्जैन घोंसला
8817298143.9009881439

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ