Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास के नजरिये से उज्जैन का स्वर्णिम काल चल रहा है, हर क्षेत्र में उज्जैन में निरन्तर हो रहे हैं विकास कार्य-मंत्री डॉ.यादव, मंत्री डॉ.यादव और विधायक श्री जैन ने महानन्दा तरणताल का शुभारम्भ किया, कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल के नाम से जाना जायेगा, अगले दो दिन शहर के तैराक प्रेमियों के लिये प्रवेश नि:शुल्क रहेगा

 विकास के नजरिये से उज्जैन का स्वर्णिम काल चल रहा है, हर क्षेत्र में उज्जैन में निरन्तर हो रहे हैं विकास कार्य-मंत्री डॉ.यादव, मंत्री डॉ.यादव और विधायक श्री जैन ने महानन्दा तरणताल का शुभारम्भ किया, कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल के नाम से जाना जायेगा, अगले दो दिन शहर के तैराक प्रेमियों के लिये प्रवेश नि:शुल्क रहेगा






    उज्जैन 30 अक्टूबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव और उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन ने शनिवार को महानन्दा स्पोर्ट्स एरिना में स्थित महानन्दा तरणताल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर तैराकी संघ उज्जैन के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी, सचिव श्री हरीश शुक्ला, जिला खेल अधिकारी श्री ओपी हरोड़, अन्य गणमान्य नागरिक एवं तैराक मौजूद थे।


 मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि विकास के नजरिये से उज्जैन शहर का यह स्वर्णिम काल चल रहा है। विभिन्न क्षेत्र चाहे शिक्षा हो, उद्योग हो, खेल हो तथा धर्म स्थलों के विकास कार्य निरन्तर चल रहे हैं। शहर की जनता को सर्वसुविधायुक्त और सर्वसुलभ सौगातें निरन्तर मिल रही हैं। बड़े हर्ष का विषय है कि उज्जैन में निरन्तर खेलों के क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार के द्वारा आगे भी निरन्तर उज्जैन के विकास में हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। निश्चित रूप से भविष्य में उज्जैन और आगे बढ़ेगा। तैराकी करने वाले छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्वीमिंग पुल की गहराई कम की गई है।


 मंत्री डॉ.यादव ने तैराकी संघ से स्वीमिंग पुल में लगने वाले वार्षिक शुल्क को आधा किये जाने तथा अच्छे तैराकों के लिये नि:शुल्क किये जाने की अपील की और घोषणा की कि यह स्वीमिंग पुल कुशाभाऊ ठाकरे स्वीमिंग पुल के नाम से जाना जायेगा।


 विधायक श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की सुविधाएं मिलने से उज्जैन के प्रतिभावान बच्चे आगे बढ़ेंगे। खेल के क्षेत्र में निरन्तर विकास होगा और उज्जैन का नाम और रोशन होगा। खेल के क्षेत्र में निरन्तर विकास के कार्य सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। विधायक श्री जैन ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा फिन स्वीमिंग नेशनल चेम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उज्जैन के तैराक बालक-बालिकाओं का सम्मान किया गया। जानकारी दी गई कि उज्जैन के तैराक बच्चे वर्ल्ड फिन स्वीमिंग चेम्पियनशिप के लिये भी सिलेक्ट हुए हैं। अतिथियों द्वारा नेशनल फिन स्वीमिंग चेम्पियनशिप में सिल्वर और ब्रांज मेडल लाये बच्चों शिव तिवारी, नव्या तिवारी, यश तिवारी, हर्ष तिवारी, आर्यन राजपूत और पैरा ओलम्पिक स्वीमर मनस्विता तिवारी तथा मास्टर पैराओलम्पिक चेम्पियनशिप में तीन गोल्ड मेडल लेकर आने वाले अजय राजपूत का सम्मान किया गया।


 जानकारी दी गई कि उज्जैन में स्वीमिंग के साथ-साथ पैरा स्वीमिंग के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने बताया कि अगले दो दिन रविवार और सोमवार को उज्जैन की तैराक प्रेमी जनता के लिये कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल में प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। इसका मासिक शुल्क 1200 रुपये निर्धारित किया गया था, लेकिन मंत्री डॉ.यादव की अपील के बाद इसका मासिक शुल्क मात्र 600 रुपये रहेगा। इसकी मेम्बरशिप सभी आयुवर्ग के लोगों के लिये रहेगी। तैराकी सीखने वाले बच्चों के लिये यहां कोच उपलब्ध रहेंगे। इसका समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। तरणताल में मंगलवार को अवकाश रहेगा।


क्रमांक 3361        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ