Ticker

6/recent/ticker-posts

सफलता की कहानी" 'एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी' कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों का निखर रहा स्वरूप

 "सफलता की कहानी" 'एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी' कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों का निखर रहा स्वरूप




 उज्जैन 14 मार्च। शासन की 'एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी' योजना के अन्तर्गत जिले में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का स्वरूप अब निखर रहा है। पहले जिन केन्द्रों में बच्चे दरी पर बैठते थे, वे अब टेबल-कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा निरन्तर एडॉप्ट किया जा रहा है तथा समय-समय पर केन्द्रों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।


 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक नागदा में आंगनवाड़ी केन्द्रों में सबसे अधिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसमें 15 दरी, 560 बच्चों की कुर्सी, 110 बड़ी कुर्सी, 10 दीवार घड़ी, 5 पंखे, 65 चटाई, 110 मिल्टन वाटर केन 20 लीटर, 30 पोषण मटका स्टील, एक फीसल पट्टी, 35 स्टेडियो मीटर, 9 एडल्ट मशीन, 9 बड़ी स्टडी टेबल, 8 ब्लेक बोर्ड, 3 व्हाईट बोर्ड, 2 बड़ी कारपेट, 10 छोटे स्टूल, 120 स्लेट कॉपी, 2 बास्केट बाल, 3 झूले, 2 फीसल पट्टी, 2 छोटी सायकल और 15 छोटे खिलौने विभिन्न केन्द्रों पर समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं।


 इसी प्रकार बड़नगर क्रमांक-1, उज्जैन ग्रामीण, खाचरौद, उज्जैन शहर क्रमांक-1, उज्जैन शहर क्रमांक-2, बड़नगर क्रमांक-2, खाचरौद क्रमांक-2, घट्टिया, महिदपुर, तराना, उज्जैन शहर क्रमांक-3 और उज्जैन शहर क्रमांक-4 में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। कई केन्द्रों पर बाउंड्री वाल, बच्चों के कपड़े, कुपोषित बच्चों के लिये दवाई, प्लेट-चम्मच, पर्दे, कंटेनर, रंगाई-पुताई और मरम्मत, पक्षी चार्ट, प्लास्टिक के डिब्बे, शैक्षणिक सामग्री, एलईडी बल्ब, पोषण किट, गुड़, चना, परमल, किचन गार्डन जाली, बच्चों की सायकल, खिलौना सेट और अनाज जैसे चना, गुड़, दाल, चावल भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।


क्रमांक 0714               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ