Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीएम और अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

 एडीएम और अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई




उज्जैन 13 सितम्बर। मंगलवार को प्रशासनिक संकुल के सभाकक्ष में एडीएम श्री संतोष टैगोर और अपर कलेक्टर श्री अविप्रसाद द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों के निराकरण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 


नगझिरी निवासी सीमा देवड़ा पति किशन देवड़ा ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी माता के द्वारा आए दिन उनके साथ अनावश्यक रूप से वादविवाद किया जाता है तथा कई बार नौबत मारपीट तक की आ जाती है। इस पर थाना प्रभारी नागझिरी के मामले की जाँच करने के निर्देश दिये गये। 


पंवासा निवासी लीला पाण्डेय पति शशिभूषण पाण्डेय ने आवेदन दिया कि पंवासा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टि में समस्त दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण करने के बावजूद उन्हें मकान का आवंटन नही  किया गया। इस पर आयुक्त नगर पालिका निगम को मामले की जाँच करने के निर्देश दिये गये। 


गणेश कॉलोनी निवासी सतीश चौधरी पिता स्‍व. भेरूलाल चौधरी ने आवेदन दिया कि उनके पिता नगर पालिका निगम के तरणताल विभाग में भृत्य के पद पर स्थायी कर्मचारी थे। कोरोना महामारी के कारण उनका निधन 2020 में हो गया। उनकी मृत्यु के बाद परिवार को पेंशन और उनके पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय की जाये। इस पर अपर आयुक्त नगर निगम को प्राथमिकता में लेकर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। 


खरसौदकला निवासी राजू बाई पति अशोक ने आवेदन दिया कि उनके बड़े पुत्र और बहु द्वारा उनके स्वामित्व के मकान की रजिस्ट्री अपने नाम पर कराने का दबाव बनाया जा रहा है। मना करने पर बेटे और बहु द्वारा प्रार्थिया के साथ मारपीट और झगड़ा किया जाता है साथ ही उन्हें झूटे केस में फसाने की धमकी भी दी जा रही है। 


जैथल निवासी तहसील घट्टिया निवासी लक्ष्मी राठौर पति स्व. श्री प्रकाशचंद्र राठौर ने आवेदन दिया कि ग्राम जैथल में उनके पति के नाम से एक भूखण्ड स्थित है। पति की मृत्यु के पश्चात रूपयों की आवश्यकता के कारण वे भूखण्ड का विक्रय करना चाह रही है। अत: उन्हें भूखण्ड विक्रय करने की अनुमति प्रदान की जाये। इस पर आयुक्त नगर पालिका निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 


ग्राम बरोठिया निवासी सुधीर पिता मांगीलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व का मकान ग्राम बरोठिया नगर परिषद माकडोन में आबादी क्षेत्र में स्थित है, उनकी निजी जमीन पर गांव के अन्य व्यतियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। साथ ही उनके द्वारा अवैध निर्माण भी किया जा रहा है। इस पर एसडीएम तराना को मामले की जाँच करने के निर्देश दिये गये। 


इसी प्रकार एडीएम और अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आये अन्य मामलों में भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 


क्रमांक 2498                                                                    अनिकेत/राजेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ