Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय विद्यालय में हिंदी सप्ताह अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया, न्यायाधीश ने प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया

 केंद्रीय विद्यालय में हिंदी सप्ताह अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया, न्यायाधीश ने प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया





उज्जैन 17 सितम्बर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा केंद्रीय विद्यालय, मालनवासा जिला-उज्जैन में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं हिंदी सप्ताह (14 से 20 सितंबर) अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई, प्राचार्य श्री एम.के. मीणा, वन विभाग के रेंजर श्री शशांक तिवारी ने सर्वप्रथम पौधा रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तत्पश्चात समस्त संबंधित विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भांति भांति की प्रजाति के पौधे रोपित किये। श्री जैन ने कहा कि पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, इसके साथ ही वर्तमान समय में उचित मानव स्वास्थ्य, मरुस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है। साथ ही विद्यालय में विधिक जागरुकता शिविर में श्री जैन के द्वारा बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, म0प्र0 अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भारतीय संविधान के मूल अधिकार एवं कर्तव्य, नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 एवं राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। 


 जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई द्वारा उपस्थित बच्चों को राजभाषा हिंदी का महत्व समझाते हुए संपर्क भाषा, राजभाषा, मातृभाषा, राष्ट्रभाषा, राष्ट्रीय भाषा एवं अंतराष्ट्रीय भाषा का अर्थ विस्तारपूवर्क समझाया। साथ ही उन्होंने चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, गुड टच बैड टच, चाईल्ड ट्रैफिकिंग, जेजेबी एक्ट, बाल विवाह एवं अन्य कानूनी जानकारी प्रदान की।


 नवागत रेंजर श्री शशांक तिवारी ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में आज अफ्रीकी देश नामिबिया से 52 वर्ष बाद लाये गये। चीता वन्य प्राणी के पुनर्वासित कराने की जानकारी (पाॅवर प्वाइंट प्रजे़ंटेशन) पीपीटी के माध्यम से प्रदान की।


 इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्री मुकेश मीणा, उप प्राचार्य श्री संदीप पौंड्रिक, शिक्षक श्री ललित कौशल एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा लगभग 150 विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती प्रियंका जैन ने किया तथा आभार श्री संदीप पौंड्रिक ने माना। 


क्रमांक 2541        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ