Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतरगत पौधरोपन कार्यक्रम

 राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतरगत पौधरोपन कार्यक्रम




 उज्जैन 17 सितम्बर। भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली, कृषि विज्ञानं केंद्र (रा.वि.सि.कृ.वि.वि.), उज्जैन एवं इफको के सयुंक्त तत्वाधान  में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तरगत पौधरोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित डॉ.आर.पी.शर्मा (संस्था प्रमुख) के मार्गदर्शन एवं श्री प्रकाश चंद्र पाटीदार, इफ्को की सहायता से किया गया. कार्यक्रम में डॉ.शर्मा द्वारा सितम्बर माह में पोषण अभियान मानाने के मुख्य उद्देश के बारे में विस्तृत से बताया साथ ही किसान भाई एवं बहनों को खेती में सब्ज्यिओं के महत्व के बारे में भी बताया. डॉ.रेखा तिवारी (वरिष्ठ वैज्ञानिक) ने कुपोषण निर्मूलन हेतु पोषक वाटिका को लगाने कि वैज्ञानिक विधि बताई और कोपोषण को दूर करने के लिए अनुसन्धान किया गए बायो फोर्टीफाइड किस्मों के बारे में बताया जिसमे गेहूं, चावल एवं मूंग फली के बारे में विस्तृत से बताया. डॉ. डी.एस. तोमर (वरिष्ट वैज्ञानिक) ने पोषक अनाज पर बातचीत की और मानव स्वास्थ्य पर उनकी भूमिका के बारे में बताया. डॉ. एस.के.कौशिक (वरिष्ट वैज्ञानिक) ने कोदो कुटकी के बारे में बताया. साथ ही डॉ. मोनी सिंह  (वरिष्ट तकनिकी अधिकारी ) ने संतुलित आहार के बारे में बताया. श्रीमती गजाला खान (वरिष्ट तकनिकी अधिकारी)  द्वारा यू-ट्यूब के जरिये माननीय  श्री नरेंद्र सिंह तोमर(केंद्रीय कृषि  और किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार) द्वारा कुपोषण से बचने हेतु मोटा अनाज को भोजन में शामिल करने एवं फलो एवं सब्ज़ियों के पोधो को भी अधिक मात्रा में लगाए. 


 तत्पश्चात श्री. डी. के. सूर्यवंशी (वैज्ञानिक ) द्वारा सब्जिओं में लगने वाले रोगों के प्रबंधन के बारे में बताया. श्री राजेंद्र गवली द्वारा सब्जिओं में जैविक खाद के उपयोग के बारे में बताया. कार्यक्रम के अंत में समस्त किसान भाइयों एवं बहनों को बैगन, मिर्च और टमाटर के पौध साथ ही सुरजना, सीताफल और जामुन के पौध वितरित किये. संस्था के प्रागण में सुरजन एवं सीताफल के पौधे भी लगाए. कार्यक्रम  में तराना, बडनगर, कल्यानपुरा, बामोरा दताना-मताना एवं क्लस्टर गावों से कुल 110 किसान भाई,  एवं बहने इफ्को एवं संस्था के कुल 16  अधिकारीयों ने भागीदारी की. कार्यक्रम को सफल बनाने में, श्री अजय गुप्ता एवं श्री राजेश तथा श्री बाबुलालजी एवं कृपा वेलफेयर सोसाइटी गैर सरकारी संस्था का विशेष सहयोग रहा.


क्रमांक 2542        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ