Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में अधिकारी कोताही न बरतें, समय पर लम्बित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश, कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली

 सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में अधिकारी कोताही न बरतें, समय पर लम्बित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश, कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली




उज्जैन 05 सितम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के नवीन संकुल भवन के सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की एक सतत प्रक्रिया है। इस कार्य में कोई भी अधिकारी कोताही न बरते। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की कार्य पद्धति के सिस्टम में सुधार लायें।


बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सीएम राइज स्कूल की समीक्षा कर शिक्षा विभाग के अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी तरह मतदाता सूची को आधार से लिंक करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त तहसीलों के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शहरी क्षेत्र में पार्षदों के साथ बैठक लेकर अवगत कराया जाकर जागरूकता लाई जाये, ताकि आधार से मतदाता सूची को लिंक करने का लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों ने आंगनवाड़ी गोद ली है, उन आंगनवाड़ियों में फर्नीचर, रंग-रोगन आदि कार्यों से सुसज्जित किया जाये। इस सम्बन्ध में अपने-अपने क्षेत्रों की सुपरवाइजरों की बैठक लेकर समय-समय पर निर्देश देकर उन्हें जागरूक किया जाये। जिन तहसीलों में आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों के कार्ड बनाने के कार्य में भी तेजी लायें। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाये। कलेक्टर ने सम्बन्धित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड जहां नहीं बने हैं, वहां बनाकर लक्ष्य को पूरा किया जाये।


बैठक में कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि गत आरओ की बैठक में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाकर लगातार कामों में प्रगति लायें और नजर रखी जाकर सतत मॉनीटरिंग की जाये। बैठक में अनुविभागवार, विभागवार, कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखावार समयावधि-पत्रों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर, समस्त एसडीएम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीएस दांगी तथा सम्बन्धित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।


क्रमांक 2427       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ