Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर द्वारा किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया गया

 कलेक्टर द्वारा किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया गया



उज्जैन 14 सितम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले में धान/मोटा अनाज उपार्जन कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार जिले में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसान पंजीयन केन्द्र का निर्धारण किया है। आदेश के तहत वर्ष 2022-23 के लिये किसान पंजीयन केन्द्र चिमनगंज मंडी उज्जैन समिति कार्यालय निर्धारित किया गया है। पंजीयन केन्द्र की समिति विपणन सहकारी संस्था उज्जैन रहेगी।


उक्त केन्द्र पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कृषि, सहकारिता, खाद्य, राजस्व इत्यादि विभाग के कर्मचारी/अधिकारी की केन्द्र पर पृथक-पृथक नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाने तथा अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में गठित अनुविभागीय उपार्जन समिति द्वारा किसान पंजीयन विशेष मॉनीटरिंग एवं पर्यवेक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने संस्था के प्रशासक/प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि धान/मोटा अनाज पंजीयन नीति 2022-23 के शासन के निर्देश अनुसार धान/मोटा अनाज पंजीयन हेतु समस्त भौतिक/मानव संसाधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर पंजीयन समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।


क्रमांक 2513        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ