Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कृति मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा अंगारेश्वर महादेव मन्दिर जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया गया

 संस्कृति मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा अंगारेश्वर महादेव मन्दिर जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया गया








 उज्जैन 13 मार्च। रविवार को प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में अंकपात मार्ग स्थित ग्राम कमेड़ के समीप अत्यन्त प्राचीन अंगारेश्वर महादेव मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष (केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री आशुतोष तिवारी ने की।


 उल्लेखनीय है कि अंगारेश्वर महादेव मन्दिर का जीर्णोद्धार धर्मस्व विभाग द्वारा मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल उज्जैन के माध्यम से 77.32 लाख रुपये की राशि से करवाया जायेगा। भूमि पूजन के पूर्व अतिथियों द्वारा अंगारेश्वर महादेव के मन्दिर में पूजन-अर्चन किया गया।


 मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के श्री विनोद उपाध्याय ने जानकारी दी कि अंगारेश्वर मन्दिर के जीर्णोद्धार के अन्तर्गत पुरानी छत तोड़कर मन्दिर का विस्तार, मण्डप का निर्माण और एलीवेशन, शिखर का निर्माण, एसएस रेलिंग कार्य, नवीन फ्लोरिंग कार्य और लैंडस्केपिंग एवं पेवर का कार्य किया जायेगा।

 

संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने कार्यक्रम में कहा कि भगवान अंगारेश्वर की इच्छा से ही इस स्थान का विकास हो रहा है। यह हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है कि शासन के धर्मस्व विभाग द्वारा इसका विकास किया जायेगा। अंगारेश्वर मन्दिर अत्यन्त प्राचीन है। यहां देश के कोने-कोने से लोग पूजा-अर्चना के लिये आते हैं। मन्दिर के जीर्णोद्धार के पश्चात श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। संस्कृति मंत्री ने कहा कि मन्दिर हमारी प्राचीन धरोहर है। सभी का जुड़ाव इनसे होना चाहिये। मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक प्रार्थना कंठस्थ होनी चाहिये।


 मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि उनकी इच्छा है कि जब अंगारेश्वर मन्दिर का जीर्णोद्धार पूर्ण हो, तब सभी श्रद्धालु यहां आयें और एक स्वर में कंठस्थ की हुई प्रार्थना करें। अपने जन्म दिवस तथा पूर्वजों की बरसी पर वृक्ष अवश्य लगायें। संस्कृति मंत्री ने कहा कि गयाकोटा तीर्थ का भी विकास आने वाले समय में किया जायेगा। भवन निर्माण में पुरातन संस्कृति की अधोसंरचना का उपयोग किया जाये।


 मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि अंगारेश्वर महादेव हमेशा श्रद्धालुओं के लिये खुला रहता है। यह मंगल ग्रह का जन्म स्थान है। अंगारक क्रोध के कारक हैं। क्रोध की शान्ति के लिये यहां भगवान अंगारेश्वर को गुलाल अर्पित किया जाता है। कोई भी असंभव कार्य भगवान अंगारेश्वर की कृपा से संभव हो सकता है। मंत्री डॉ.यादव ने निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों से कहा कि मन्दिर के डोम की ऊंचाई और अधिक बढ़ाई जाये। परमारकालीन मन्दिर निर्माण शैली में इसका जीर्णोद्धार किया जाये। मन्दिर का शिखर ऊंचा हो। अंगारेश्वर मन्दिर पूरे देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। ग्राम कमेड़ का विशेष पुरातात्विक महत्व है। यहां समय-समय पर खुदाई के दौरान सदियों पुरानी प्रतिमाएं निकली हैं। मंत्री डॉ.यादव ने मन्दिर के जीर्णोद्धार पर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।


 मप्र गृह निर्माण एवं अशोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी अधोसंरचना के निर्माण के पूर्व हम भूमि पूजन इसीलिये करते हैं, ताकि हमारा निर्माण सफल हो तथा दीर्घ अवधि तक बना रहे। आने वाले समय में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा आसपास के क्षेत्र के विकास में किस प्रकार योगदान दिया जा सकता है, इस विषय पर बैठक आयोजित की जायेगी। लम्बित योजनाओं को शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा किया जायेगा।


 सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि अंगारेश्वर महादेव मन्दिर के जीर्णोद्धार की मांग बहुत समय से थी। मन्दिर पहुंचने के लिये यहां पक्की सड़क का निर्माण भी किया जायेगा। सांसद ने कहा कि मन्दिर जिस स्वरूप में है, उसी स्वरूप में इसका जीर्णोद्धार किया जाये।


 विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि यह अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि अंगारेश्वर महादेव मन्दिर का जीर्णोद्धार होगा। विधायक श्री जैन ने संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर के समक्ष सिद्धवट से अंगारेश्वर तक पुल का निर्माण कराये जाने, अंगारेश्वर पहुंच मार्ग को पक्का किये  जाने और महाकाल मन्दिर समिति का पुनर्गठन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये और अंगारेश्वर के समीप घाट का निर्माण कराया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो।


 कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, श्री विवेक जोशी और श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान श्री विशाल राजौरिया, श्री कमल सिंह, श्री केशरसिंह पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय अग्रवाल और आभार प्रदर्शन श्री गोपाल भावसार ने किया।


क्रमांक 0709               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ