Ticker

6/recent/ticker-posts

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव और सांसद श्री फिरोजिया ने पंथपिपलई से लिंबापिपल्या मार्ग का भूमि पूजन किया

 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव और सांसद श्री फिरोजिया ने पंथपिपलई से लिंबापिपल्या मार्ग का भूमि पूजन किया





 उज्जैन 13 मार्च। रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव और सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक-1 द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनाये जाने वाले पंथपिपलई से लिंबापिपल्या व्हाया सिलोदामोरी मार्ग का भूमि पूजन किया। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग की लम्बाई 10.60 किलो मीटर है तथा यह 768.43 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने की।


 मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि एक के बाद एक निरन्तर उज्जैनवासियों को कई सौगातें सरकार द्वारा दी जा रही है। पंथपिपलई से लिंबापिपल्या को हम जोड़ सकेंगे, ऐसा कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर विकास के लिये गांव में सड़कें बनाई जा रही हैं। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हमारे यहां गांव से निकलकर जाने वाले छोटे रास्ते भविष्य में अन्तरराज्यीय तथा राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़े जायेंगे। आलमपुर उड़ाना के पास से बायपास बनाया जायेगा और इसे देवास-उज्जैन फोरलेन के ऊपर से निकालने की योजना बनाई जायेगी।


 सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि इस मार्ग के बन जाने से हमारा बरसों पुराना सपना साकार होगा। कस्बे, गांव और मजरे-टोले आपस में जुड़ेंगे। लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं आयेगी और नये-नये मार्ग बनने से रोजगार सृजन भी होगा। उज्जैन में धीरे-धीरे उद्योग की स्थापना भी हो रही है। पीथमपुर से उज्जैन के चिन्तामन होते हुए एबी रोड तक भविष्य में मार्ग बनाया जायेगा। इन्दौर से अधिक विकास उज्जैन का हो, ऐसा हम सबका प्रयास है।


 श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने इस अवसर पर कहा कि मंत्री डॉ.यादव के नेतृत्व में उज्जैन में निरन्तर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। ग्रामीणजनों को नई-नई सड़कों की सौगात मिल रही है।


 इस दौरान सर्वश्री रविशंकर वर्मा, लालसिंह भाटी, करणसिंह आंजना एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


क्रमांक 0708               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ