Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की तैयारी हेतु द्वितीय चरण का शेष कार्य एवं अन्तिम चरण का कार्यक्रम आयोग द्वारा निर्धारित

 नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की तैयारी हेतु द्वितीय चरण का शेष कार्य एवं अन्तिम चरण का कार्यक्रम आयोग द्वारा निर्धारित



 उज्जैन 17 मार्च। नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 की तैयारी हेतु प्रक्रिया एवं समय-सारणी पूर्व में आयोग द्वारा जारी की गई थी। निर्धारित समय-सारणी के द्वितीय चरण अनुसार शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची मार्किंग हेतु प्राधिकृत कर्मचारी को उपलब्ध कराने की तिथि गत 7 मार्च 2022 को निर्धारित की गई थी। इसके पश्चात की कार्यवाहियों के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-सारणी के द्वितीय चरण का शेष कार्य एवं अन्तिम चरण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।


 मप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेब साइट पर अपलोड करने की अन्तिम तिथि 28 मार्च, मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय करने एवं जांच सूची, डुप्लीकेट सूची उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि एक अप्रैल, प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने एवं स्टेण्डिंग कमेटी का बैठक आयोजित करने की अन्तिम तिथि 4 अप्रैल से 7 अप्रैल के मध्य निर्धारित की गई है। इसी तरह मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन करने की अन्तिम तिथि 4 अप्रैल, सार्वजनिक प्रकाशन किये जाने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र स्केन कर अपलोड करने की तिथि भी 4 अप्रैल निर्धारित की गई है।


 तृतीय चरण में अन्तिम मतदाता सूची तैयार करने के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दावा-आपत्ति केन्द्र पर प्राप्त करने की अवधि 4 से 11 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे तक, दावा-आपत्ति के आवेदन-पत्रों के निराकरण की अन्तिम तिथि 16 अप्रैल, निराकृत दावा-आपत्ति आवेदन-पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि की अन्तिम तिथि 18 अप्रैल, दावे-आपत्ति की चेकलिस्ट तैयार करने की अन्तिम तिथि 18 अप्रैल, चेकलिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरान्त वेण्डर को वापस करने की तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसी प्रकार फोटोयुक्त और फोटोरहित अन्तिम मतदाता सूची जनरेट करने की अन्तिम तिथि 23 अप्रैल, फोटोरहित अन्तिम मतदाता सूची को वेब साइट पर अपलोड करने की तिथि 23 अप्रैल एवं अन्तिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि भी 23 अप्रैल निर्धारित की गई है। फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन, मतदाता सूची की फोटोरहित सीडी विक्रय के लिये उपलब्ध कराने, फोटोयुक्त मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने एवं सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण-पत्र स्केन कर अपलोड करने की अन्तिम 25 अप्रैल निर्धारित की गई है।


क्रमांक 0762              उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ