Ticker

6/recent/ticker-posts

घट्टिया जनपद के दो तालाबों को मछली पालन के लिये पट्टे पर दिया जायेगा, 19 सितम्बर तक इच्छुक व्यक्ति पट्टे पर तालाब लेने हेतु आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं

 घट्टिया जनपद के दो तालाबों को मछली पालन के लिये पट्टे पर दिया जायेगा, 19 सितम्बर तक इच्छुक व्यक्ति पट्टे पर तालाब लेने हेतु आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं



उज्जैन 06 सितम्बर। उज्जैन जिले की जनपद पंचायत घट्टिया के सलामता एवं मोतीकुड़ा के दो तालाबों को मछली पालन के लिये 10 वर्ष के लिये पट्टे पर दिया जायेगा। सलामता तालाब में औसत जल क्षेत्र 39.50 हेक्टेयर एवं मोतीपुरा तालाब का 24 हेक्टेयर जल क्षेत्र है। उक्त तालाबों को पट्टे पर देने हेतु इच्छुक व्यक्ति, समूह, समिति पृथक-पृथक आवेदन-पत्र विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 15 दिवस के अन्दर 19 सितम्बर तक मय आवश्यक दस्तावेज के जनपद पंचायत घट्टिया के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। समिति का पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति, ऑडिट रिपोर्ट विगत तीन वर्षों की तथा समिति का बैंक खाता और समिति के सदस्यों की सूची, मछुआ समूह के लिये सदस्य सूची, जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड की फोटोकापी एवं आधार कार्ड की छायापति, बैंक पासबुक की छायाप्रति आवेदन-पत्र के साथ संलग्न प्रस्तुत करना होगी। उक्त आशय की जानकारी जनपद पंचायत घट्टिया के सीईओ द्वारा दी गई।


क्रमांक 2436       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ