Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीएम द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

 एडीएम द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई



उज्जैन 06 सितम्बर। मंगलवार को प्रशासनिक संकुल के सभागृह में एडीएम श्री संतोष टैगोर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। इन्दौरगेट निवासी राजू कोटिया पिता ग्यारसीलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्होंने उनके छोटे भाई और उसकी पत्नी को कुछ रुपये नगद और कुछ सोने के जेवर अमानत के तौर पर संभाल कर रखने के लिये कुछ समय पहले दिये थे। जब उन्होंने उक्त राशि की मांग की तो उनके भाई द्वारा पैसे और जेवर देने से मना कर दिया गया। साथ ही उन्हें पैतृक सम्पत्ति से भी निकाल दिया गया है। अत: उन्हें उनका अधिकार दिलवाया जाये। इस पर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।


ताजपुर निवासी नागेश्वर पाटीदार पिता रतनलाल ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा गांव में स्थित उनके स्वामित्व की भूमि की नपती के लिये आज से एक वर्ष पूर्व आवेदन दिया गया था, परन्तु आज दिनांक तक न तो उनकी जमीन की नपती की गई है और साथ ही उन्हें राजस्व निरीक्षक द्वारा धमकी भी दी जा रही है। इस पर नायब तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही कर सीमांकन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।


नागदा निवासी दशरथ पाटीदार पिता स्व.बद्रीलाल पाटीदार ने आवेदन दिया कि उनके पिता का निधन सन 2020 में हुआ था। पिता की मृत्यु के बाद अन्त्येष्टी सहायता योजना का लाभ लेने के लिये उन्होंने समस्त दस्तावेज ग्राम पंचायत के सहायक सचिव के पास जमा करवा दिये थे, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें अन्त्येष्टी योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत खाचरौद को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


पांड्याखेड़ी मक्सी रोड निवासी शहजाद पटेल पिता करीम पटेल ने आवेदन देकर शिकायत की कि वे दोनों पैरों से विकलांग हैं तथा गुमटी लगाकर अपना जीवन यापन करते थे। असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी गुमटी पर कब्जा कर लिया गया है। इस बात को लगभग दो वर्ष हो गये हैं, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें उनकी गुमटी प्राप्त नहीं हुई है। अत: उन्हें गुमटी वापस दिलवाई जाये ताकि वे रोजगार कर सकें। इस पर आयुक्त नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


चिमनगंज निवासी शेर खान पिता नियाज खान ने आवेदन दिया कि वे पेशे से ट्रक ड्रायवर हैं। उनकी पत्नी का देहान्त हो चुका है और वे अधिकतर घर से बाहर रहते हैं। पिछले दो महीनों से वे ट्रक में सामान लेकर गये हुए थे। जब वापस लौटे तो देखा कि घर के पास रखा कुछ जरूरी सामान गायब था। जब उन्होंने सामान की तलाश की तो उनके घर के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति के घर में उनका सामान मिला। उन्होंने जब इसकी शिकायत करनी चाही तो व्यक्ति द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस मामले में उन्होंने चिमनगंज थाने में भी शिकायत की है, परन्तु आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस पर एएसपी उज्जैन शहर को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।


गणेश नगर नागझिरी निवासी मानू पिता मांगीलाल ने आवेदन दिया कि विगत 27 अगस्त को उनके घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, जिसमें घर की सभी उपयोगी सामग्री पूरी तरह जल गई थी। वे अत्यन्त गरीब परिवार से हैं तथा परिवार में कोई आय का साधन भी नहीं है, इसीलिये आगजनी में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये उन्हें शासन की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर तहसीलदार कोठी महल को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार एडीएम द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।


क्रमांक 2438       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ