Ticker

6/recent/ticker-posts

 जिसने समय को साध लिया वह होगा नम्बर-1, राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे 12 नवम्बर को6ही



उज्जैन 30 अक्टूबर। भारत शासन द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में बच्चों के उपलब्धी स्तर का जायजा लेने के लिये कक्षा तीसरी, पांचवी और आठवी के बच्चों का आगामी 12 नवम्बर को राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे का आयोजन सेम्पल शालाओं में आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में एनएएस की तैयारी पर केन्द्रित कक्षाओं के संचालन के सम्बन्ध में बीईओ, बीआरसी, प्राचार्य, बीएसी और जनशिक्षकों की बैठक आयोजित की गई।


इसमें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय पर शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष जोर देते हुए कहा गया कि जिसने समय प्रबंधन के द्वारा समय को साध लिया वह 2021 के राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे में नम्बर-1 जिला होगा। अत: समय का ध्यान रखें और अवकाश के दिनों में भी शिक्षक छात्रों के बीच उपस्थित रहकर अकादमिक सपोर्ट प्रदान करें।


इस हेतु लगातार माइक्रो प्लानिंग कर निरीक्षण किया जाये और उज्जैन जिले को पहले नम्बर पर लाने का भरपूर प्रयास करें। एनएएस के परीक्षा के लिये कक्षा तीसरी में 50 शाला, कक्षा पांचवी में 50 और कक्षा आठवी में 63 शासकीय व अशासकीय शालाओं का चयन किया गया है।


क्रमांक 3367        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ