Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा भारती ने उज्जैन चेरिटेबल हॉस्पिटल को 2 वेंटिलेटर दान किये, कोरोना ओर डेंगू जैसी बीमारियों से लड़ाई में मरीजो को किसी प्रकार की कमी न रहे

 सेवा भारती ने उज्जैन चेरिटेबल हॉस्पिटल को 2 वेंटिलेटर दान किये, कोरोना ओर डेंगू जैसी बीमारियों से लड़ाई  में मरीजो को किसी प्रकार की कमी न रहे 




उज्जैन 30 अक्टूबर । कोरोना की दूसरी लहर में आई दवाओं और मशीनों की कमी को देखते हुए सरकार के साथ ही समाज सेवी संस्थाओं द्वारा इन कमियों को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे है। कोरोना जब पिक पर था तब रेमेडिसिवर,,ऑक्सीजन और वेंटिलेटर मशीनों की कमी महसूस की गई थी। तब सरकारी और निजी हॉस्पिटल्स मैं मरीजो की बड़ी संख्या में मरीजों  को समस्या आई थी । इसको देखते हुए सेवा भारती  संगठन ने 15 लाख से ज्यादा कीमत के 2 वेंटिलेटर चेरिटेबल हॉस्पिटल को दान किये है।


इस अवसर पर सेवा भारती से जुड़े  सर्वश्री ओम जैन,, गोविंद शर्मा,,गणेश गौर सहित डॉ वंदना केकरे, डॉ स्वप्निल जैन,,के साथ सेवा भारती के अध्यक्ष श्री खत्री जी ,सचिव श्री रितेश सोनी  व श्री प्रकाश चित्तौडाउपस्थित थे।


सेवा भारती के  श्री ओम जैन और गोविंद शर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में  जिन उपकरणों की कमी महसूस हुई थी उनकी व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ